गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा मोबाइल, फिर हुआ ब्लास्ट, लगाना पड़ा 80 KM का चक्कर
Bhind News: भिंड जिले में मोबाइल में हुए एक ब्लास्ट से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोबाइल गर्म कढ़ाई में गिर गया था.
Mobile Blast: गर्म तेल की कढ़ाई में मोबाइल गिरने से ब्लास्ट हो गया. भिंड जिले की इस घटना में एक युवक की मौत भी हो गई. दरअसल, लहार कस्बे के वार्ड क्रमांक एक में रहने वाले चंद्र प्रकाश कुशवाहा दीपावली से एक दिन पहले बुधवार को अपने घर पर शाम के वक्त गैस पर कढ़ाई मैं तेल डालकर सब्जी बना रहा था. तभी अचानक उसकी ऊपर की जेब से मोबाइल निकल कर गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया, मोबाइल के तेल में गिरते ही अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया, जिससे गर्म तेल उछलकर चंद्रप्रकाश के चेहरे और गर्दन के साथ-साथ सीने पर भी गिर गया जिससे वह पूरी तरह जल गया.
ग्वालियर सिविल अस्पताल में हुई मौत
आनन-फानन में चंद्रप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. एंबुलेंस से जब उसे ग्वालियर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में पढ़ने वाले सेवड़ा में सिंध नदी पर बने छोटे पुल पर जाम लगा होने के चलते उसे दूसरे रास्ते से दतिया डबरा होते हुए 80 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्वालियर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि
चंद्रप्रकाश की बुधपुरा के नजदीक पंचर की दुकान है जिससे वह परिवार का भरण पोषण करता था, परिवार में पत्नी और 14 साल का बड़ा बेटा और 8 साल का एक छोटा बेटा था. ऐसे में अब परिवार के सामने भरण- पोषण का बड़ा संकट खड़ा है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में दो पक्षों में विवाद; जमकर हुई तोड़फोड़- आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि मोबाइल अचानक से फटा था, जिससे युवक को बचने का मौका भी नहीं मिला. बता दें कि मोबाइल में ब्लास्ट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
पुल बहने से हो रही है दिक्कत
तीन साल पहले आई सिंध नदी में बाढ़ के चलते सेवड़ा में सिंध नदी पर बना हुआ पुल बह गया था जो अभी तक नहीं बन सका है. जबकि विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल ने पुल बनवाने का वादा भी किया था. आवागमन का एकमात्र रास्ता अंग्रेजों के जमाने का 100 साल पुराना आठ फीट चौड़ा पुल है जिस पर आए दिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, घटना के बाद थाने पहुंचे परिजनों की फरियाद पर लहार थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.
भिंड से प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः बाबा बागेश्वर के घर के पास मिले 3 संदिग्ध, पदयात्रा पर निकल रहे हैं पंडित शास्त्री
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!