Bhind News: मौत के बाद भी इज्जत नसीब नहीं, शमशान तक रास्ता न होने से घर के बाहर ही अंतिम संस्कार
MP News: भिंड जिले के गोहद विधानसभा के एक गांव में शमशान घाट तक जाने का कोई पक्का रास्ता नहीं होने के कारण एक परिवार को अपने पिता का अंतिम संस्कार घर के बाहर करना पड़ा.
Bhind News: भिंड जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली और प्रशासन की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है. शमशान घाट के लिए आम रास्ता नहीं होने के कारण, चंद्रभान सिंह माहौर का अंतिम संस्कार घर के बाहर करना पड़ा. बता दें कि भिंड जिले के मनोहर पुरा गांव में बारिश के चलते मुक्तिधाम तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया, जिससे चंद्रभान सिंह माहौर का अंतिम संस्कार घर के बाहर करना पड़ा. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई. वहीं, गोहद एसडीएम पराग जैन ने तुरंत कार्रवाई की बात की है. गोहद एसडीएम पराग जैन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुक्तिधाम तक सामान्य रास्ता बनाने के लिए तुरंत निर्देश जारी किए हैं.
मामला क्या है?
भिंड जिले के मनोहर पुरा गांव में 5 अगस्त को चंद्रभान सिंह माहौर की अचानक मृत्यु हो गई. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, लेकिन बारिश के कारण गांव से बाहर मुक्तिधाम तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया. आम दिनों में लोग पगडंडी से मुक्तिधाम तक पहुंच जाते थे, लेकिन बारिश के चलते यह संभव नहीं हो सका. मजबूरन चंद्रभान के बेटे नारायण माहौर को घर के बाहर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा. चिता को पानी से बचाने के लिए टीन के तख्ते लगाए गए, इसके बाद अंतिम संस्कार हुआ.
CM मोहन का बड़ा ऐलान, MP में इस बार की जन्माष्ठमी होगी खास, मथुरा-द्वारका की दिखेगी झलक
MP में 15 अगस्त से पहले BJP का नया प्लान, पार्षद से पंच तक सब संभालेंगे मोर्चा
ग्रामीणों का आरोप
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के वक्त राजनीतिक दलों के लोग हर समस्या का हल करने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद स्थितियां जस की तस बनी रहती हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद, गोहद एसडीएम पराग जैन ने मुक्तिधाम तक जल्द आम रास्ता निर्माण के लिए सरकारी मशीनरी को दौड़ा दिया है.
रिपोर्ट: प्रदीप शर्मा (भिंड)