Bhopal Collector Kaushalendra Singh Changed: मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अमले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भोपाल कलेक्टर एक ही दिन में बदले गए हैं. कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जो दो दिन पहले ही भोपाल कलेक्टर बनाये गए थे और अब उनके पदभार ग्रहण करने से पहले ही नया आदेश जारी किया गया है. कौशलेंद्र सिंह को एमडी टूरिज्म निगम बनाया गया है. वहीं कौशलेंद्र सिंह की जगह आशीष सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया है. इसके पहले आशीष सिंह उज्जैन कलेक्टर रह चुके हैं. आशीष सिंह, जिन्हें अब भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है, उनका चयन पूर्व में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए किया गया था. बता दें कि भोपाल कलेक्टर रहे अविनाश लवानिया को एमडी सड़क विकास निगम बनाया गया है. टूरिज्म निगम के एमडी रहे विश्वनाथन को एमडी जल निगम बनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में कौशलेंद्र सिंह को भोपाल का कलेक्टर बनाया गया था
3 अप्रैल को ही कौशलेंद्र सिंह को भोपाल कलेक्टर का जिम्मा दिया गया था. पदभार ग्रहण करने के पहले ही हुआ बड़ा फेरबदल. मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 19 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए थे. जिसमें कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल का नया जिलाधिकारी बनाया गया था. 


MP Political News: कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी से BJP को बुंदेलखंड में होगा फायदा,समझिए कैसे


2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंह
बता दें कि आईएएस अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले हैं. आज कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर के पद से हटाया है, वे 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. भोपाल कलेक्टर के रूप में पदस्थ होने से पूर्व कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ग्वालियर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे. साथ ही वे अपर सचिव, मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध निदेशक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल के पद पर भी पदस्थापित थे.


रिपोर्ट: आकाश द्विवेदी (भोपाल)