MP News: यात्रीगण ध्यान दें! रद्द नहीं होगी भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन, लोगों के विरोध के बाद लिया गया फैसला
Shan-E-Bhopal Express: रेलवे बोर्ड ने भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal Express) ट्रेन की सेवा बहाल कर दी है. भारी विरोध के चलते रेलवे को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा.
Bhopal Express: रेलवे बोर्ड ने एक दिन पहले भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal Express) ट्रेन को 18 दिनों के लिए निरस्त कर दिया था, जिससे यात्री काफी परेशान हो गए थे. जिसके बाद यात्रियों ने इस ट्रेन के रद्द किए जाने पर जमकर विरोध किया था. यात्रियों के विरोध के बाद रेलवे बोर्ड को अपना फैसला बदलना पड़ा और भोपाल एक्सप्रेस को चालू रहने का निर्णय लिया गया. बता दें कि भोपाल एक्सप्रेस भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में बेस्ट ट्रेनों में से एक है.