Bhopal News:मध्य प्रदेश में किसानों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. सरकार की तरफ से एमएसपी पर बेचे जाने वाले खरीफ फसलों के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. ये नए नियम प्रदेश के 6 जिलों पर लागू होंगे. जिनमें रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल है. प्रदेश के इन जिलों के किसान अब 21 अक्टूबर तक अपने फसल के लिए जिस्ट्रेशन करवा सकते है. प्रशसन की तरफ से पंजीयन की तारीख बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इससे बहुत सारे किसानों का फायदा होगा. आपको बताते चलें कि इन 6 जिलों के बहुत सारे किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इस फैसले इन जिलों के किसानों को बहुत अधिक फायदा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 अक्टूबर तक थी रजिस्ट्रेशन की तारीख


आपको बता दें कि इससे पहले खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 14 अक्टूबर तक ही थी. लेकिन विभाग का सर्वर डाउन होने से बहुत सारे किसानों अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे थे. इसी समस्या को देखते हुए विभाग की तरफ से रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह, नर्मदापुरम और बैतूल के किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया.


ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में नटवरलाल से भी आगे निकला ये चायवाला! इस तरह लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, जानकर लोग हैरान


ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन


प्रदेश के किसानों को अपने धान, बाजरा और ज्वार की फसलों की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 21 अक्टूबर तक बढ़ दी गई है. जिसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसान फसल बिक्री के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी समिति, एमपी किसान एप पर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसान फसल बिक्री के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कम्यूनिटी सर्विस सेंटर, साइबर कैफे के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन यहां पर उन्हें 50 रुपये फीस के रूप में देनी होगी.


इन कागजातों की होगी जरुरत


फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए किसानों को भूमि जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड और फोटो पहचान पत्र के साथ ही बैंक पासबुक डिटेल्स भी देनी होंगे. यहां एक और ध्यान देने वाली बात है कि फसल भुगतान पाने के लिए किसानों का आधार नंबर बैंक खाता और मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है.


ये भी पढ़े: दिग्विजय सिंह समेत 91 कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!