Advertisement

किसने क्या कहा

आज, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक 3 दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सव का हो रहा भव्य आयोजन।
सीएम मोहन यादव
माताओं और बहनों को अब तक महतारी वंदन योजना के माध्यम से 6,500 करोड़ से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है
सीएम विष्णुदेव साय
गैस त्रासदी के दुखद प्रसंग को 40 वर्ष पूर्ण हो गए. मैं स्वयं भी उस दिन भोपाल में था. ऐसा कभी जीवन में नहीं देखा. जैसा भोपाल और दुनिया ने उस दिन देखा. दिवंगत हुई पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
मोहन यादव, CM मध्य प्रदेश
विदेश से लौटकर "पर्यटक" अभिभूत है! किस्से खत्म ही नहीं हो रहे हैं! निवेश भले ही न आए, लेकिन मजा बहुत आया है!
जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष, MPINC