Ujjain News: उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश में एक ओर बीजेपी जन आशीर्वाद के जरिए 2023 के विधानसभा चुनाव को साधने में लगी है. प्रदेश में 5 यात्राएं चल रही हैं, जिसमें देश प्रदेश के नेता शिरकत कर रहे हैं. इस बीच मालवा से गुजर रही यात्रा में शामिल होने के लिए भी कई नेता पहुंचे रहे हैं और वो इस दौरान महाकाल के दर्शन करना नहीं भूल रहे. आज भी बाबा महाकाल के दरबार सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोवा के सीएम प्रमोद सांवत और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा पहुंच रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज है बाबा की आखिरी शाही सवारी
बता दें आज भादौ महीने के दूसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की शाही सवारी निकलेगी. ये इस साल की आखिरी सवारी होगी. शाम 4 बजे मंदिर से निकलकर महाकाल शहर का भ्रमण करेंगे. इस दौरान भक्तों को बाबा के 10 स्वरूपों में दर्शन एक साथ होंगे. इसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.


कब कौन पहुंचेगा
गोवा के सीएम प्रमोद सांवत सुबह दर्शन कर के जा चुके हैं. वो अब जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा दोपहर में उज्जैन पहुंचेगे और बाबा के दर्शन करेंगे.
दोपहर बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन पहुंचेंगे.
शाम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं.


सीएम शिवराज जताएंगे बाबा का आभार
मुख्यमंत्री शिवराज सावन और भादौं के महीने में चौथी बार महाकाल में दरबार पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री इसके पहले 3 बार महाकाल की शरण में हाजिरी लगा चुके हैं. आज वो आज बाबा महाकाल को प्रदेश में बारिश के लिए धन्यवाद देंगे. इससे पहले वो उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचे थे तो बाबा से बारिश के लिए प्रार्थना की थी. उसके बाद से प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश  देखने को मिली है.