MP News: मध्य प्रदेश से बीजेपी के चारों राज्यसभा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कर दिया है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन को छोड़कर बाकि तीन नए प्रत्याशी इस बार राज्यसभा के लिए चुने हैं, मध्य प्रदेश में विधायकों की संख्या के हिसाब से बीजेपी के पास चार सीटें जा रही हैं, जबकि कांग्रेस के पास एक सीट जा रही है. कांग्रेस ने भी एक ही उम्मीदवार का ऐलान किया है, ऐसे में लगभग सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना तय माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मोहन बने प्रस्तावक


बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है, सीएम मोहन यादव चारों प्रत्याशियों के प्रस्तावक हैं. सभी ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने केवल डॉ. एल मुरुगन को रिपीट किया है, जबकि बाकि तीन नए प्रत्याशी बनाए हैं. बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सरकार के सीनियर मंत्रियों के साथ सभा राज्यसभा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. 


डॉ. एल मुरुगन 


पेशे से वकील डॉ. एल मुरुगन तमिलनाडु से आते हैं, वह मोदी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं. पिछली बार बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा था, जबकि अब एक बार फिर वह यही से राज्यसभा के लिए चुन जा रहे हैं. एल मुरुगन तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. छात्र जीवन से ही वह आरएसएस से जुड़े हैं. मुरुगन तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. 


बंशीलाल गुर्जर 


मंदसौर जिले से आने वाले बंशीलाल गुर्जर बीजेपी के किसान नेता हैं, वह मंदसौर में पार्टी के जिला अध्यक्ष, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह मंदसौर कृषि मंडी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी इस बार उन्हें राज्यसभा भेज रही है. 


माया नारोलिया 


माया नारोलिया बीजेपी की सीनियर नेता मानी जाती हैं, वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं, इसके अलावा पार्टी ने उन्हें दो बार महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष और दो बार प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. इसके अलावा माया नारोलिया बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 


उमेश नाथ महाराज 


उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह उज्जैन स्थित वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा से लेकर आरएसएस तक में इनका अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. 


बता दें बीजेपी तरफ से अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और धर्मेंद्र प्रधान का कार्यकाल खत्म हो गया है. बीजेपी ने इन तीनों की जगह नए प्रत्याशी चुने हैं. जबकि एल मुरुगन का भी कार्यकाल खत्म हुआ था. लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से रिपीट किया है. 


ये भी पढ़ेंः BJP के राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बोले उमेश नाथ महाराज, कांग्रेस विधायक भी हुए मुरीद