BJP के राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बोले उमेश नाथ महाराज, कांग्रेस विधायक भी हुए मुरीद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2110168

BJP के राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बोले उमेश नाथ महाराज, कांग्रेस विधायक भी हुए मुरीद

Rajya Sabha Elections: राष्ट्रीय संत उमेश नाथ महाराज को भाजपा ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. वे उज्जैन के वाल्मीकि आश्रम के मुख्य पीठाधीश्वर हैं. उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर देश और आने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए अच्छा काम करेंगे.

BJP के राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बोले उमेश नाथ महाराज, कांग्रेस विधायक भी हुए मुरीद

Umesh Nath Maharaj: उज्जैन के वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. उमेश नाथ वो शख्श हैं, जिनके पास संघ प्रमुख से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री व तमाम दिग्गज आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. सिंहस्थ कुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संत उमेश नाथ जी महाराज के साथ समरसता नहान भी किया था. 

सरल स्वभाव वाले महाराज उमेश नाथ ने कहा कि अभी तो बाबा महाकाल की पूजा अर्चना में हूं. हर रोज जैसा महसूस करता हूं. वैसा ही अब भी कर रहा हू. अभी तो सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन को जाऊंगा. रणनीति के सवाल पर कहा कि अभी रणनीति को लेकर आपसे कुछ नहीं कह पाऊंगा. पहला कदम है तो बिना समझे कैसे रणनीति बताऊं. इसलिए पहले समझेंगे और उस काम को पूरा करने का मन वचन क्रम से करने का पूरा प्रयास करेंगे, जिन महापुरुषों ने इस निर्णय को अंतिम रूप दिया उन्हें आशीर्वाद. हम सब मिलकर देश और आने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए अच्छा काम करेंगे.

महाराज के मुरीद हुए कांग्रेस विधायक
बीजेपी की राज्यसभा सूची के कांग्रेस विधायक भी मुरीद हुए. विधायक महेश परमार ने कहा कि उमेश नाथ महाराज को राज्यसभा भेजने का फैसला सही. उमेश नाथ महाराज मेरे गुरु हैं. उन्होंने कहा कि उनको राज्यसभा भेजना अच्छा फैसला है. समाज को नई दिशा और उनके ज्ञान का फायदा मिलेगा.

देश और प्रदेश के अंदर बड़े काम किए: वीडी शर्मा
राज्यसभा के उम्मीदवारों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने चार ऐसे कार्यकर्ताओं को अवसर दिया, जिन्होंने कार्यकर्ता होने के नाते महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि सामाजिक संत उमेश नाथ महाराज को मौका दिया गया है, जिनकी वाल्मीकि समाज में प्रदेश ही नहीं देश के अंदर ख्याति है. संत उमेश नाथ महाराज ने सामाजिक दृष्टि से देश और प्रदेश के अंदर बड़े काम किए हैं.

इनपुट: राहुल राठौर, उज्जैन

Trending news