प्रमोद शर्मा/भोपालः बीजेपी ने आज 13 नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा को महापौर प्रत्याशी कमजोर हैं और उनकी हार तय है. बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया था कि सभी नगर निगम पर भाजपा को जीत मिलेगी. अब महापौर प्रत्याशियों के ऐलान से सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के चयन में बुरी तरह फंस गई है और पिछड़ गई है. 5-6 दिन बाद जो प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, वह बहुत कमजोर हैं. भोपाल में ऐसी महापौर प्रत्याशी हैं जो दो-दो बार पार्षद का चुनाव हार चुकी हैं. इतनी जद्दोजहद के बाद भी ग्वालियर, इंदौर, रतलाम में अभी तक महापौर प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहे हैं. 


कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा में बिखराव, टकराव और अलगाव, सिरफुटव्वल सब कुछ दिखाई दे रहा है. यादव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुत आगे निकल गई है और इन चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है. बता दें कि इससे पहले वीडी शर्मा ने दावा करते हुए कहा था कि भाजपा सभी नगर निगम में जीत हासिल करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा को कमलनाथ को उनके गढ़ में हराएगी. 


ग्वालियर में तय हुए टिकट
ग्वालियर संभाग में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के सभी नगरीय निकाय के लिए पार्षद प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन हुआ. आज की बैठक में 90 फीसदी टिकट फाइनल हो चुके हैं. केवल 10 फीसदी पर फैसला होना बाकी है. कल देर शाम तक सभी पार्षदों की सूची जारी कर दी जाएगी. महापौर प्रत्याशियों पर कहा कि अभी पार्टी ने 13 नाम घोषित किए हैं, जल्द ही बाकी नामों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. कांग्रेस पर तंज कसते हुए लाल सिंह आर्य ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए जल्दी सूची जारी कर दी. भाजपा सामूहिक निर्णय के साथ नामों की घोषणा करती है.