MP News: अफसरों पर भड़के बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, कही ये बड़ी बात
Gyaneshwar Patil News: भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुरहानपुर जिले में विकास परियोजनाओं की सुस्त गति पर असंतोष व्यक्त किया है, विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों से कहा कि घुमाने फिराने की किसी को आवश्यकता नहीं है जो काम है वो जमीन पर वास्तविकता बताओं.
नीलेश महाजन/महाजन: मध्यप्रदेश (MP News) के बुरहानपुर (Burhanpur News) जिले में विकास परियोजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किसी और ने नहीं, बल्कि भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (BJP MP Gyaneshwar Patil) ने व्यक्त किया है. दरअसल, बुरहानपुर जिले में चल रहे विकास कार्यो में गड़बड़ी हो रही है उक्त बात और किसी ने नहीं बल्कि भाजपा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कही है. उन्होंने कहा है कि अफसरों का काम ही घुमा फिराकर बात करना. गौरतलब है कि सांसद पाटिल के इस बयान पर राज्य की सियासत गर्म हो सकती है.
दरअसल, खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुरहानपुर जिले में चल रहे कुछ विकास कार्यो में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए जांच समिति बनाकर तीन दिनों में अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.
MP Seat Analysis: मंदसौर में फिर आएगी बीजेपी या कांग्रेस मारेगी बाजी? जानिए इन सीटों का समीकरण
सांसद ने अधिकारियों से वन-टू-वन- किया
बता दें कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में सांसद ने अधिकारियों से वन-टू-वन- किया, लेकिन अधिकतर अधिकारी सांसद के सवालों का जबाब नहीं दे सके. बैठक में खास कर सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुए घटिया निर्माण कार्य को लेकर इस विभाग के अधिकारी तनेजा पर नाराजगी व्यक्त कर घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सांसद ने अफसरों को दिए ये निर्देश
वहीं, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ये भी कहा कि अफसरों का काम है कि घुमा फिरा कर बात करना. हमने आज अफसरों को निर्देश दिए हैं कि घुमाने फिराने की किसी को आवश्यकता नहीं है जो काम है वो जमीन पर वास्तविकता बताओं.सांसद का ये बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने जमकर तंज कसा है.