MP Vidhansabha Chunav 2023 Seat Anaylysis: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ रही है. पक्ष में विपक्ष दोनों अपना दमखम लगा रही है. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं प्रदेश के मंदसौर जिले की, जहां चार विधानसभा सीटे हैं. इनमें मंदसौर,(Mandsaur) मल्हारगढ़,(Malhargarh) सुवासरा (Suwasra) और गरोठ (Garoth) विधानसभा सीटें शामिल है. पिछले 5 साल के भीतर मंदसौर जिले में कई बड़े राजनीतिक उलट फेर हुए हैं. ऐसे में आइए समझते हैं यहां के राजनीतिक समीकरण के बारे में...
वर्तमान स्थिति 2018
विधानसभा सीट - आरक्षण - विधायक का नाम- मुख्य प्रतिदंद्वी
मंदसौर UR यशपाल सिंह सिसोदिया नरेंद्र नाहटा
मल्हारगढ़ SC जगदीश देवास परशुराम सिसौदिया
सुवासरा UR दुंग हरदीप सिंह राधेश्याम नंदलाल पाटीदार
गरोठ UR देवीलाल धाकड़ सुभाष कुमार सोजतिया
2018 हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
मंदसौर यशपाल सिंह सिसोदिया (BJP) नरेंद्र नाहटा 18370
मल्हारगढ़ जगदीश देवास (BJP) परशुराम सिसौदिया 11872
सुवासरा दुंग हरदीप सिंह (INC) राधेश्याम नंदलाल पाटीदार 350
गरोठ देवीलाल धाकड़ (BJP) सुभाष कुमार सोजतिया 2108
उप चुनाव
सुवासरा दुंग हरदीप सिंह (BJP) भाई राकेश पाटीदार 29440
मंदसौर विधानसभा 2018 चुनाव परिणाम
2018 विधानसभा चुनाव के समय मंदसौर में कुल 245399 मतदाता थें. जिसमें 125148 पुरुष और 120243 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 195736 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया 102626 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा 84256 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 18370 रहा.
मल्हारगढ़ विधानसभा 2018 चुनाव परिणाम
2018 विधानसभा चुनाव के समय मल्हारगढ़ में कुल 226194 मतदाता थे. जिसमं 114914 पुरुष और 111277 महिला मतदाता थे. 2018 विधानसभा चुनाव में कु 195787 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी जगदीश देवास 99839 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया 87967 वोट पाने के साथ चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 11872 रहा.
2018 वोटों के आकड़े-
विधानसभा सीट- कुल वोटर - पुरुष महिला
मंदसौर 245399 - 125148 120243
मल्हारगढ़ 226194 - 114914 111277
सुवासरा 250621 - 128652 121962
गरोठ 227580 - 116937 110643
सुवासरा विधानसभा 2018 चुनाव परिणाम
2018 विधानसभा चुनाव के समय सुवासरा में कुल 250621 मतदाता थे. जिसमें 128652 पुरुष और 121962 महिला मतदाता थें. 2018 चुनाव में कुल 207182 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी दुंग हरदीप सिंह 93169 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम नंदलाल पाटीदार 92819 वोट पाने के साथ हार गए. हार जीत का अंतर 350 वोटों का रहा.
मंदसौर विधानसभा 2018 वोट शेयर
विधानसभा सीट - बीजेपी- कांग्रेस- अन्य
मंदसौर 102626 84256 8854
मल्हारगढ़ 99839 87967 7981
सुवासरा 92819 93169 26046
गरोठ 75946 75946 31594
गरोठ विधानसभा 2018 चुनाव परिणाम
2018 विधानसभा चुनाव के समय गरोठ में कुल 227580 मतदाता थे. जिसमें 116937 पुरुष और 110643 महिला मतदाता थे. 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 181378 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी देवीलाल धाकड़ 75946 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया 73838 वोट पाकर हार गए. हार जीत का अंतर 2108 वोटों का रहा.
2013 विधानसभा चुनाव के आकड़े
2013 में मंदसौर विधानसभा में कुल 173068 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया 84975 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर 60680 वोट के साथ चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 24229 रहा.
मल्हारगढ़
2013 चुनाव में मंदसौर विधानसभा में कुल 178347 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी जगदीश देवड़ा 86857 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल जोखंड 80286 वोट पाकर हार गए. हार जीत का अंतर 6571 रहा.
सुवासरा
2013 चुनाव में सुवासरा विधानसभा में कुल 184502 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी हर्षदीप सिंह डंग 87517 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजपी प्रत्याशी राधेश्याम नंदलाल पटीदार 80392 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 7125 रहा.
गरोठ
2013 विधानसभा चुनाव के समय गरोठ विधानसभा में कुल 163892 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राजेश यादव धर्मवीर सिंह 88525 वोट पाकर चुनाव जीत गए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत कुमार सुजातिया 62770 वोट पाकर हार गए. हार जीत का अंतर 25755 रहा.
2013 विधानसभा चुनाव हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
मंदसौर यशपाल सिंह सिसौदिया (BJP) महेंद्र सिंह गुर्जर- 24229
मल्हारगढ़ जगदीश देवड़ा (BJP) श्यामलाल जोखंड 6571
सुवासरा हर्षदीप सिंह डंग (INC) राधेश्याम नंदलाल पटीदार 7125
गरोठ राजेश यादव धर्मवीर सिंह (BJP) सुशांत कुमार सुजातिया 25755
2008 विधानसभा चुनाव के आकड़े
मंदसौर
2008 विधानसभा चुनाव में मंदसौर में कुल 131244 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया 60013 वोट पाकर चुनाव जीत गए थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर को 58328 वोटों के साथ हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 1685 रहा.
मल्हारगढ़
2008 विधानसभा चुनाव में मल्हारगढ़ में कुल 141271 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी जगदीश देवड़ा 66138 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांगेस प्रत्याशी श्याम लाल लोक चंद्रा 62450 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार गएजीत का अंतर 3688 रहा.
सुवासरा
2008 विधानसभा चुनाव में सुवासरा में कुल 145220 लोगों ने मतदान किया. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम नंदलाल पटीदार 66753 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह दंग 59904 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 6849 रहा.
गरोठ
2008 चुनाव में गरोठ विधानसभा में कुल 131431 लोगों ने मतदान किया. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सुजातिया 68396 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेश यादव धर्मवीर सिंह 50624 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 1772 रहा.
2008 विधानसभा चुनाव हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
मंदसौर यशपाल सिंह सिसौदिया (BJP) महेंद्र सिंह गुर्जर 1685
मल्हारगढ़ जगदीश देवड़ा (BJP) श्याम लाल जोक चंद्र 3688
सुवासरा राधेश्याम नंदलाल पटीदार (BJP) हरदीप सिंह दंग 6849
गरोठ सुभाष सुजातिया (INC) राजेश यादव धर्मवीर सिंह 1772
2003 विधानसभा चुनाव में मंदसौर में कुल 137295 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश पुरोहित 76694 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नवकृष्णा पटेल 53782 वोट पाकर चुनाव हार गए.