सेप्टिक टैंक, 4 लोगों की लाश.... रहस्यमयी मौत से इलाके में हाहाकार, हालात देख पुलिस भी हैरान
Madhya Pradesh News: सिंगरौली जिसे शनिवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिले हैं. पुलिस शवों की हालत देखकर हैरान हैं. आखिर चारों में से 2 की पहचान कर ली गई है. मौत की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से शनिवरा को बड़ी घटना सामने आई. जिले के हिंडाल्को गेट के पास सेप्टिक टैंक से 4 लोगों के अज्ञात शव मिले. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. चारों लोगों की हत्या की आशंका जताई जा रही है. दो लोगों की पहचान हो चुकी है. दोनों मृतक बरगवां थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. पुलिस अन्य लोगों की पहचान कर रही है. आधा दर्जन पुलिस बल मौके पर मौजूद है. इधर, पुलिस ने सेप्टिक टैंक से शवों के निकालने में दिक्कत हो रही है. इसलिए जेसीबी मशीन की जरिए खुदाई की जा रही है. जिले के कलेक्टर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. दो लोगों की पहचान हो चुकी है. एक मृतक का नाम सुरेश प्रजापति और दूसरे का नाम करण साहू है. दोनों मृतक बरगवां थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. पुलिस अन्य दो की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि सुबह जब लोगों को बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. टैंक के पास जेसीबी से खुदाई कर शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने हत्या के बाद शवों को टैंक में फेंकने की आशंका जताई है. हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति का मकान में सेप्टिक टैंक बना है. मृतकों में एक मकान मालिक का बेटा सुरेश प्रजापति भी है. यह मकान अक्सर खाली पड़ा रहता है. परिवार के लोग कभी-कभी यहां आते थे. सुरेश 1 जनवरी से गायब था. वह अपने दोस्तों के साथ गया था. पुलिस वारदात स्थल से झारखंड की एक कार भी मिली है. अपडेट जारी है....