MP BSP Candidate 6th List: एमपी चुनाव के लिए BSP ने जारी की छठवीं सूची, किया इन 28 उम्मीदवारों का ऐलान
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने 28 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. देखें सीट और प्रत्याशियों के नाम-
MP BSP Candidate 6th List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 28 सीट से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए अब तक बसपा अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है.
पार्टी ने किया इन 28 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान
नरसिंहपुर से रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी
इछावर से हरी प्रसाद सिसोदिया
बड़वाह से त्रिलोक राठौर
उज्जैन दक्षिण से मुकेश परमार
नागदा खाचरौद से सीमा गोकुल गोयल
महेश्वर से सुखराम उपाध्याय
कसरावद से केशरी लाल पिपल्दे
आगर से गंगाराम जोगचंद्र
भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े
हुजूर से रणधीर भोजने
तेंदूखेड़ा रमा कुशवाह
हरदा से प्रहलाद राठौर
करेरा से शांतीदास फले
नरसिंपहुर से संजय मागर
गाडरवारा से शंकर लाल निनामा
बुरहानपुर से सुनील नायके
गुना से भगवान लाल भंडारी
मैहर से वीरेंद्र सिंह कुशवाह
दमोह से प्रताप रोहित
बरघाट से किरन मरकाम
बसौदा से चंदा बी
नरेला से मुकेश गौर
भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे
सुरखी से सतनाम सिंह दांगी
विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़
शमशाबाद से महाराज सिंह
कुरवाई से जानकी प्रसाद
सिरोंज से तोषनी पंथी
MP Election 2023: BJP भी नारायण के फेर में तो कांग्रेस, सपा और बसपा का भी सियासी गणित बिगाड़ रहे हैं नारायण
106 सीटों पर मामला क्लियर
BSP ने इससे पहले 17 अक्टूबर को पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. पहली सूची में पार्टी ने 7 नामों का ऐलान किया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 9, तीसरी लिस्ट में 26 और चौथी लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी.