Cancer Causing Foods: हर कोई स्वस्थ्य रहना चाहता है. लेकिन, वो ये भी चाहते है की जिंदगी के मजे ले. तरह-तरह के खाने खाए और स्वाद चखे. लेकिन, अनहेल्दी खाने के बढ़ते ट्रेंड ने लोगों को गंभीर बीमारियों की ओर धकेलना शुरू कर दिया है. इन्हीं में से एक है सबसे गंभीर बीमारी कैंसर. जिसका खतरा कुछ विशेष तरह के भोजन करने से बढ़ जाता है. ये भोजन अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड या जंक फूड होते हैं. आइये जानते हैं क्या कहती है वैज्ञानिकों की चेतावनी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैज्ञानिकों की चेतावनी
हमारी डाइट और लाइफस्टाइल के कारण डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर समेत कई खतरनाक बीमारियां आम हो गई हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो वक्त रहते फास्ट फूड और प्रोसेस फूड से दूरी नहीं बनाई गई तो कैंसर की चपेट में भी आ सकते हैं. ये शरीर को तेजी से कमजोर बनाते हैं. इनमें पोषक तत्वों न के बराबर होते हैं, जिस कारण हमें न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाता और बॉडी कमजोर हो जाती है.


ये भी पढ़ें: MP में पहली बार! डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान कैंसर मरीज को दी कीमोथेरेपी; क्या है हाईपेक सर्जरी?


क्या हैं अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड?
नूडल्स, सूप, रेडी टू ईट मिल्स, फिजी, कोल्ड ड्रिंक्स, केक, बिस्कुट, डिब्बाबंद मिठाई, पिज्जा, पास्ता, बर्गर ये कुछ ऐसे फास्ट फूड या अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड हैं जो आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इनका अधिक सेवन आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है.


इन तीन चीजों से बचें
प्रोसेस्ड फूड्स का अधिक सेवन से कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. इसके साथ ही तीन तरह की फूड कैटेगरी हम आपको बता रहे हैं जो कैंसर का कारण बन सकती है. इन्हें जान लें और इनसे दूरी बनाएं, जिससे आप इस गंभीर समस्या से बच सकते हैं.


Parwal Amazing Benefits: परवल से होते हैं ये 4 चमत्कारी फायदे! इन गंभीर बीमारियों से मिलती है राहत


- फिजी और सॉफ्ट ड्रिंक
- जंक फूड या फास्ट फूड
- अल्कोहल


Health Tips: डायबिटीज के मरीज इन फलों से रहें दूर, वरना बढ़ सकता है ब्लड शुगर का खतरा


फिजी और सॉफ्ट ड्रिंक
आजकल यूवा पीढ़ी बात-बात में पार्टियों के नाम पर फिजी और सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते हैं. इससे वजन और मोटापे बढ़ता हैं. एक्स्ट्रा वेट दोनों आंत, ब्रेस्ट, अग्न्याशय के कैंसर का खतरा बढ़ जाता.


Itchy Scalp Treatment: सिर की खुजली के लिए आजमाएं ये 4 जोरदार टिप्स, घर में हो जाएगा इलाज


जंक फूड या फास्ट फूड
इस कैटेगरी में चिकन, चिप्स, कुरकुरे, पिज्जा और बर्गर होते हैं. ये प्रोसेस्ड फूड्स फैट और शुगर से भरे होते हैं.  इससे कोलोरेक्टल, श्वसन तंत्र, होंठ, मुंह, जीभ, नाक, गला, वोकल कॉर्ड्स और अन्नप्रणाली और श्वासनली के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.


अल्कोहल
शराब कैंसर के साथ और कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ये पेट, स्तन, लीवर, मुंह और गले के कैंसर का कारण बन सकता है. इससे एसीटैल्डिहाइड रसायन होता है, जिससे डीएनए को नुकसान पहुंचता है, जिससे शरीर की रिकवरी रुक जाती है.


Bone Health: इन 5 आदतों के कारण हड्डियां होती हैं खोखली और कमजोर, अपनाएं ये 7 उपाय


Disclaimer: यहां कैंसर के कारण (Cancer Causing Foods) के संबंध में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. आजमाने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.