राम मंदिर में घुसे तीन भाई, जबरन अदा करने लगे नमाज, सभी पर केस दर्ज
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेस के शाजापुर जिले में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में तीन भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि तीनों भाईयों ने जबरन राम मंदिर में घुसकर नमान अदा गी. इसके बाद मंदिर के पुजारी ने थाने में केस दर्ज कराया.
MP News: मध्य प्रदेश में राम मंदिर में नमाज पढ़ने पर बवाल मच गया है. प्रदेश के शाजापुर जिले में यह घटना हुई. तीन मुस्लिमों ने राम मंदिर परिसर में घुसकर नमाज अदा की. तीनों भाई हैं, जोकि मंदिर के पुजारी के रोकने पर भी नहीं रुके. राम मंदिर में नमाज अदा करने की खबर फैलते ही हंगामा मच गया. मंदिर के पुजारी के शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाइयों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इस केस में पुलिस ने अभी जांच की बात भी कही है.
शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोदा गांव में बैंक के पास स्थित राम मंदिर में यह घटना घटी. गांव के तीन मुस्लिम भाइ बैंक में काम से गए थे, नमाज का समय होने पर राम मंदिर परिसर में घुस गए और उन्होंने यहां बाकायदा नमाज पढ़ी. तीनों भाई परिसर में गए उन्हें मंदिर के पुजारी ने रोका लेकिन वे नहीं माने. इससे गांव में हंगामा मच गया. लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने इस केस में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में तीनों भाइयों पर एफआईआर दर्ज की.
25 अक्टूबर की बताई जा रही घटना
सलसलाई थाना के किलोदा के राम मंदिर में 25 अक्टूबर को यह घटना हुई. मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शाम करीब 5.45 बजे गांव के बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां आए. तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से अपने हाथ पैर धोए और परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे. सायंकाल की पूजा की तैयारी में लगे पुजारी ओमप्रकाश शर्मा राम मंदिर परिसर में तीनों को नमाज पढ़ते देख हैरान रह गए. उनका आरोप है मेरे रोकने पर भी वे नहीं माने.
VIDEO: नहीं देखा होगा मुख्यमंत्री का ऐसा अंदाज, चाय बनाने सीएम लांघी रैलिंग
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस
इसके बाद पुजारी पुलिस थाना में शिकायत करने गए. पुलिस ने तीनों भाइयों के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, राम मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने परिसर में घुसकर जबरन नमाज पढ़ने की शिकायत दर्ज कराई है. सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि इस केस में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 298, 3(5) के तहत बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां पर एफआइआर दर्ज की गई है. पुजारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!