CBSE 10th Result 2023 Topper list: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजों के बाद अब CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 10वीं की परीक्षा में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए है. देशभर के करीब 16 लाख बच्चों ने ये परीक्षा दी थी. रिजल्ट को छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
 
गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी. इस एग्जाम के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE 12th Result Topper list: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, देखें टॉपर्स की लिस्ट


नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
सीबीएसई 12वीं की तरह ही 10वीं के रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की 1st, 2nd, और 3rd डिवीजन की जानकारी नहीं देगा. साथ ही मेरिट लिस्ट की सूची भी जारी नहीं करेगा.


पीएम मोदी ने किया ट्वीट



रीजन के हिसाब से पहले पर त्रिवेंद्रम
1.  त्रिवेंद्रम - 99.91%
2.  बेंगलौर 99.18%
3. चेन्नई  99.14%
4. अजमेर 97.27%
5. पुणे 96.92%
6.  पटना 94.57%
7. चंडीगढ़  93.84%
8. भुवनेश्वर  93.84%
9. प्रयागराज 92.55%
10. नोएडा 92.50%
11. पंचकुला  92.33%
12. भोपाल 91.24%
13. दिल्ली वेस्ट  90.67%
14. देहरादून 90.61%
15. दिल्ली ईस्ट 88.30%
16. गुवाहटी 76.90%

कैसे देखें आधिकारिक रिजल्ट
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट  results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
- यहां CBSE 12th Result Direct Link पर क्लिक करें.
- अब लॉग इन पेज खुलने के बाद अपना रोल नंबर डाले
- रिजल्ट खुल जाएगा चेक करें. 

खबर पर अपड़ेट जारी