CG Chunav 2023: धमतरी में 2008 से सिर्फ भाजपा का ही दबदबा, क्या इस बार कांग्रेस कर पाएगी क्लीन स्वीप? देखें आंकड़े
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 3 विधानसभा सीट हैं. यहां तीन में 2 सीट पर भाजपा का कब्जा है. इस जिले को भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है. यहां 2008 से भाजपा काफी मजबूत है.
Assembly Election 2023 Dhamtari District Analysis: छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन वाले प्रमुख जिलों में शामिल धमतरी जिला अपनी बदहाली से जूझ रहा है. जिस जले से प्रदेश की जीवनदायिनी महानदी निकलती वहां उद्योगों और रोजगार का अभाव है, जबकि दूसरों में महानदी के पानी के इस्तेमाल से बड़े-बड़े उद्योग चल रहे हैं. धमतरी जिले में उद्योगों के नाम पर सिर्फ गिने-चुने राइस मिल हैं. खैर कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. यह जिला राजनीतिक तौर पर भाजपा का गढ़ माना जाता है. जिले की तीन में से 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा की ही कब्जा है.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर यहां भाजपा का प्रमुख चेहरा हैं. चंद्राकर खुर्द विधानसभा सीट से पिछले 2 बार से विधायक हैं. बाकी सिहावा विधानसभा सीट से कांग्रेस की लक्ष्मी ध्रुव और धमतरी विधानसभा सीट से भाजपा की रंजना साहू विधायक हैं. जिले में इस बार रोजगार और उद्योग सबसे बड़ा मुद्दा हैं. स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए बाहर भटकना पड़ता है.
3 सीटों पर वोटरों की संख्या की बात करें तो सिहावा में कुल वोटरों की संख्या 189528, महिला वोटरों की संख्या 92830 और पुरुष वोटरों की संख्या 96697 है. इसी तरह खुर्द में कुल वोटरों की संख्या 194239, महिला वोटरों की संख्या 96903 और पुरुष वोटरों की संख्या 97335 है. वहीं, धमतरी में कुल वोटरों की संख्या 209652, महिला वोटरों की संख्या 106798 और पुरुष वोटरों की संख्या 102848 है.