Chhath Puja 2024: मध्य प्रदेश में भी मनाया जाएगा छठ पूजा महापर्व, भोपाल में 50 से ज्यादा घाट तैयार
Chhath Puja 2024: मध्य प्रदेश में छठ पूजा का महापर्व मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल में 50 से ज्यादा घाट छठ पूजा के लिए बनाए गए हैं.
भोपाल में भी छठ पूजा के लिए खास तैयारियां की गई हैं. शहर में रहने वाले भोजपुरी समुदाय के लोगों के लिए छठ पूजा महापर्व के लिए 50 से ज्यादा घाटों का निर्माण किया गया है. जहां श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. ऐसे में आज से भोपाल में भी छठ पूजा का उत्साह नजर आएगा. नगर निगम के कर्मचारी सभी घाटों पर व्यवस्थाएं संभालेंगे, छठ पूजा के चलते घाटों की साफ-सफाई हो चुकी है. भोपाल में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
चार दिन तक चलेगा छठ पूजा का महापर्व
छठ पूजा का महापर्व चार दिन तक चलेगा, पांच नवंबर से शुरुआत होगी, जहां भोपाल में भोजपुरी एकता मंच की तरफ से भोजपुरी पूर्वांचल समाज छठ महापर्व मनाएगा. पंचांग के अनुसार, छठ पूजा के पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. इसलिए 5 नवंबर को नहाए खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी. 6 नवंबर को खरना रहेगा, जबकि 7 नवंबर को डाला छठ रहेगी और 8 नवंबर को पारण समापन के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे हनुमान जी, मिलेगा मनचाहा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल
भोपाल में कार्यक्रम भी होंगे
छठ पूजा के मौके पर भोपाल में कार्यक्रम भी होंगे. भोजपुरी एकता मंच की तरफ से लोक गायिका विजया भारती की पारंपरिक छठ गीतों पर आधारित प्रस्तुति होगी. जबकि 2100 दीपों का दीपदान भी यहां किया जाएगा. वहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी पूर्वाचंली समाज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी लोगों को आमंत्रित भी किया गया है.
छठ पूजा का खास महत्व
बता दें कि सनातन धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है, इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन से महिलाएं छठी मैया की पूजा करती है. माना जाता है कि छठ पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. छठ पूजा में ढलते सूर्य को अर्ग दिया जाता है. छठ पूजा के लिए भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में भी खास तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः MP के इस शहर में तेजी से गिरा तापमान, रातें हुईं सर्द, ठंड पर IMD का अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!