सर, शेयर मार्केट में बहुत तगड़ा फायदा होगा... 75 साल के रिटायर्ड आर्मी कैप्टन ने गंवा दिए 11 करोड़ रुपए
Advertisement
trendingNow12534683

सर, शेयर मार्केट में बहुत तगड़ा फायदा होगा... 75 साल के रिटायर्ड आर्मी कैप्टन ने गंवा दिए 11 करोड़ रुपए

Retired Ship Captain Duped Of 11.16 Crore In Stock Trading Scam: मुंबई में एक एक्स रिटायर्ड आर्मी के साथ बहुत बड़ा जालसाज हुआ. फायदे के लालच में 75 साल के पूर्व आर्मी मैन ने अपने 11.16 करोड़ रुपये गंवा दिए. जानें पूरा मामला.

सर, शेयर मार्केट में बहुत तगड़ा फायदा होगा... 75 साल के रिटायर्ड आर्मी कैप्टन ने गंवा दिए 11 करोड़ रुपए

75-year-old man duped Rs 11 crore in Mumbai: मुंबई में 75 साल एक सेवानिवृत्त कैप्टन ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आकर्षक मुनाफे के लालच में आकर साइबर धोखाधड़ी में चार माह में 11.16 करोड़ रुपये गंवा दिए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात बदमाश कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद की हैं.

शेयर बाजार में मुनाफा का दिया झांसा
पीड़ित की शेयर बाजार में निवेश में गहरी रुचि थी तथा उन्हें साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया था. अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पीड़ित को अपने ऑनलाइन निवेश खाते में मुनाफा दिखाई दिया. हालांकि, जब उन्होंने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की तो उन्हें 20 प्रतिशत सेवा कर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया. पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने दक्षिण साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

22 बार रकम को किया गया ट्रांसफर
पुलिस ने बताया, ‘‘इस साल अगस्त और नवंबर के बीच पीड़ित से 11.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई.’’ जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला कि जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया. पीड़ित ने इन खातों में 22 बार धन राशि ट्रांसफर की थी. दो खातों की निगरानी करने पर पुलिस को पता चला कि एक महिला ने चेक के माध्यम से छह लाख रुपये निकाले थे, जिसने ‘केवाईसी’ सत्यापन के लिए पैन कार्ड उपलब्ध कराया था. पूछताछ में महिला ने कैफ इब्राहिम मंसूरी के कहने पर रुपये निकालने की बात कबूल की. पुलिस ने मंसूरी को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया, जहां उसके पास 12 विभिन्न बैंक खातों से जुड़े 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद हुई हैं. जिनका इस्तेमाल पीड़ित की धन राशि से 44 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए किया गया था. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है. इनपुट भाषा से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news