पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास का हुआ निधन; 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Chhattisgarh News: भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास का निधन हो गया, जिसके बाद भाजपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन हो गया. उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गोपाल आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य थे और 1975 से 1977 तक आपातकाल के दौरान रायपुर की जेल में भी बंद थे, इसके अलावा उन्होंने संघ और बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम किया. कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी.
सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि
हम सबके अभिभावक और पथ प्रदर्शक, मध्य क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र प्रचारक, पूर्व सांसद श्री गोपाल व्यास जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल हूं, वृहद भाजपा परिवार के भी प्रेरणापूंज ‘शीरू भैया’ का निधन वास्तव में त्याग, तपस्या, कर्मठता और सादगी के एक युग का अवसान जैसा ही है, व्यास जी का संपूर्ण जीवन न केवल समाजसेवा को समर्पित रहा, अपितु देहावसान के उपरांत उनका शरीर भी समाज के काम आएगा, अंतिम संस्कार के रूप में ‘देहदान’ का निर्णय वैसा ही है जैसे ऋषि दधीचि ने अपना अस्थि तक दान कर दिया था. निष्कलंक, निष्पाप, स्वयंसेवक स्व. व्यास जी की सरलता हम राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भी पाथेय है, उनकी सादगी ऐसी थी कि सांसद रहते हुए भी रेल आरक्षण कराने वे स्वयं टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हो जाते थे.
भाजपा सदस्यता अभियान के तहत व्यास जी को सदस्य बनाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा जी स्वयं उनके आवास पहुंचे थे, तब ही अंतिम बार शीरू भैया से मिलना हुआ था. उनका समूचा जीवन संदेश की तरह रहा। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर, उनके मार्ग का अनुसरण कर ही हम उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रख सकते हैं.
विनम्र श्रद्धांजलि, सादर प्रणाम.
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्रद्धेय श्रीगोपाल जी व्यास के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है,मध्य क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्र कार्यवाह सहित विभिन्न दायित्यों का निर्वहन करते हुए आपने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र एवं समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.