Damoh Road Accident: सीएम मोहन ने दमोह सड़क हादसे पर दुख जताया है. सीएम मोहन ने मृतकों  के परिजनों  और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की. सीएम ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मध्य प्रदेश में उठी मांग, 6 हजार रुपए MSP की डिमांड


MY अस्पताल में आधी रात को शराबी की हरकतें! सहम गई डॉक्टर, शुक्र है कोलकाता नहीं बना इंदौर


बता दें कि दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र में सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से 40 लोग घायल हो गए. हादसा हटा ब्लाक के फतेहपुर गांव के पास हुआ जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. 


दमोह सड़क हादसे पर सीएम ने जताया दुख
सीएम मोहन ने दमोह सड़क हादसे पर दुख जताया. सीएम मोहन ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की. सीएम मोहन ने ट्वीट किया,  "दमोह जिले, पथरिया के ग्राम घुघस से जटाशंकर महादेव जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी. "


दरअसल, दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक के घूघस गांव से छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवती अमावस्या के दिन रवाना हुई. हटा ब्लाक के फतेहपुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस भीषण हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 से 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 40 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.