Trending Photos
MP News in Hindi: कोलकाता में हुई डॉक्टरों की साथ घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल उठाने शुरू हो गए हैं और ऐसा ही एक और मामला इंदौर के शासकीय चिकित्सालय में देखने को मिला यहां रात को ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर अपनी ड्यूटी रूम में थी तभी नशे की हालत में अटेंडर ने ड्यूटी रूम के दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद मौजूदा डॉक्टरों ने अस्पताल में अधिक सुरक्षा की मांग की है.
1 सितंबर से इंदौर से गुजराना होगा महंगा, Toll Tax के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे
क्या है कब्ज़ा मुक्ति प्रोजेक्ट? जिसके तहत इंदौर में 1500 घरों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
बता दें कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में लापरवाही की सारी हदें पार हो गईं. शनिवार को देर रात डॉक्टर ड्यूटी रूम के दरवाजे को तोड़ने की हुई कोशिश.नशे में धुत अटेंडर ने दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की.ड्यूटी रूम में महिला डॉक्टर आराम करने गई थी. घटना के दौरान रूम में महिला डॉक्टर मौजूद थी.मौके पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. रूम से दूर ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड नींद में मिला.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, इंदौर के शासकीय चिकित्सालय एमवाय में एक चिंताजनक घटना सामने आई जब नशे में धुत एक अटेंडर ने महिला डॉक्टर के ड्यूटी रूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. महिला डॉक्टर ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर थी और सहयोगी डॉक्टर मरीज को देखने गए थे, तभी अचानक जोर-जोर से दरवाजा ठोंकने की आवाज आने लगी. करीब तीन मिनट तक यह स्थिति बनी रही, जिससे डॉक्टर डर गई. दरवाजा खोलने पर उसने देखा कि एक नशे में धुत व्यक्ति जोर-जोर से चिल्ला रहा था और चल भी नहीं पा रहा था.
गौरतलब है कि घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति और लापरवाही ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!