केदारनाथ यात्रा के दौरान धार के श्रद्धालुओं की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
Dhar News: धार जिले के तीन श्रद्धालुओं की केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में मौत हो गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
MP News: उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में धार जिले के तीन श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. साथ ही, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए MP सरकार, उत्तराखंड सरकार के संपर्क में हैं. इस हादसे में चार श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनके इलाज की प्रक्रिया चल रही है.
MP में अतिथि शिक्षकों का हल्लाबोल, नियमितिकरण की मांग, शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात
जबलपुर में स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप, छात्र और महिला टीचर पहुंचे SP ऑफिस
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में धार के तीन श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, "उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में मध्यप्रदेश के धार जिले के एक ही परिवार से तीन श्रद्धालुओं के असमय काल-कवलित होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश भी दिए हैं. बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उपचाराधीन चार घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हेतु उत्तराखंड सरकार संपर्क में है."
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!