Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सीएम मोहन यादव की बेंगलुरु की मीटिंग में प्रदेश के लिए कई अहम फैसले लिए गए. सीएम ने मीटिंग में उद्योगपतियों के साथ बातचीत की. इसमें कंपनियों ने मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई. लोकल टैलेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी प्रदेश में जल्द ही स्टार्टअप हब और एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी. युवाओं की स्किल्स को बढ़ाने के लिए अब गूगल क्लाउड का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इन सभी कंपनियों ने एमपी में 3,175 करोड़ रुपए का निवेश करने की इच्छा जताई. इस निवेश से राज्य में करीब 7,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. मीटिंग में लैप इंडिया, रिलायंस कंज्यूमर, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी और किर्लोस्कर सिस्टम्स जैसी बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीटिंग में इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी हेड बिंदिया राज ने भी एक बड़ी सौगात देने की बात की. उन्होंने मध्य प्रदेश में एक एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की बात कही. उनके इस फैसले के पीछे का उद्देश्य प्रदेश के स्थानीय टैलेंट को बेहतर बनाना है. साथ ही लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार देना. राकुटेन सिम्फनी के एमडी राहुल अत्री ने इंदौर को न केवल क्लीनेस्ट सिटी कहा, बल्कि प्रोडक्शन हब भी कहा. उन्होंने कहा कि इंदौर उत्पादन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 


ये भी पढ़ें- MP में एक दिन की छुट्टी को लेकर गरमाई सियासत! जानिए क्या है 21% आबादी से जुड़ा मामला


एमपी में 3,175 करोड़ रुपए का निवेश
बेंगलुरु की सिलिकॉन वैली में आयोजित इस निवेश मीटिंग में प्रदेश को आईटी और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों से बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद है. इन कंपनियों ने मध्यप्रदेश में 3,175 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव रखा. अगर निवेश होता है तो इससे लगभग 6,900 नई नौकरियां पैदा होंगी. राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश की मीटिंग में कई बड़ी कंपनियां शामिल थीं. 


ये भी पढ़ें-  उज्जैन वाले ध्यान दें, नाग पंचमी के कारण 12 प्रमुख सड़कें वाहनों के लिए बंद; इन रूटों से बचें


भोपाल और उज्जैन समेत कई जिलों में होगा निवेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गूगल क्लाउड मध्यप्रदेश में युवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी. निवेश को लेकर हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से भी बातचीत हुई. एन वीडिया मध्यप्रदेश को भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए ब्लू प्रिंट बनाकर देगी. जानकारी के अनुसार भोपाल, उज्जैन, और राजगढ़ समेत कई जगहों पर निवेश किया जाएगा. उनका कहना है कि प्रदेश में स्किल्ड प्रोफेशनल तैयार हो रहे हैं, और मध्य प्रदेश सेंटर में आता है. इस कारण यह निवेश के लिए एक अच्छा स्थान है. मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने स्पेस टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर से जुड़े चार महत्वपूर्ण समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.