`नायक` अंदाज में मुख्यमंत्री का औचक निरीक्षण, Hello मैं CM मोहन बोल रहा हूं, `आपकी क्या शिकायत थी`
CM Helpline Service: मुख्यमंत्री मोहन यादव का शुक्रवार का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां वह अचानक से सीएम हेल्पलाइन के सेंटर पहुंच गए और उन्होंने औचक निरीक्षण किया.
Ujjain News: फिल्म 'नायक' तो आप सभी को याद ही होगी. जिसमें अभिनेता अनिल कपूर ने एक 'मुख्यमंत्री' के रूप में शानदार अभिनय किया था. फिल्म में मुख्यमंत्री बने अनिल कपूर अचानक से कई जगहों पर औचक निरीक्षण करने पहुंचते थे, जिससे यह कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. खास बात यह है कि रील लाइफ की यह स्टोरी शुक्रवार को रियल लाइफ में भी देखने को मिली. जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'नायक' अंदाज में अचानक से 'सीएम हेल्पलाइन सेवा' केंद्र का अचानक से निरीक्षण करने पहुंच गए.
'हेलो, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं'
दरअसल, शुक्रवार को उज्जैन में ही रुके सीएम मोहन यादव सुबह अचानक से स्मार्ट सिटी के कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम पहुंच गए. यहां उन्होंने सीएम हेल्पलाइन सुविधा का औचक निरीक्षण किया. सीएम ने शिकायत कर्ता का फोन उठाया और उससे कहा कि 'हेलो, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं, बताए आपने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी क्या.' इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या सीएम को बताई जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया.
बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम मोहन यादव ने दो लोगों से बातचीत की थी. वहीं अचानक मुख्यमंत्री को सीएम हेल्पलाइ के नंबर पर पाकर शिकायतकर्ता भी सोच में पड़ गए. हालांकि अचानक हुए इस औचक निरीक्षण की चर्चा अब खूब हो रही है.
इस तरह के निरीक्षण होते रहेंगे
वहीं सीएम हेल्पलाइन सर्विस का औचक निरीक्षण करने के बाद सीएम मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ताओं से बातचीत करके उसके समाधान का आश्वसन दिया है. जिसमें से एक की समस्या का समाधान तुरंत किया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के काम जारी रहेंगे, जबकि जो भी सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करता हैं उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन सर्विस हर जिले में चलती है. पूरे प्रदेश में 181 टोल फ्री नंबर हैं, जिस पर कॉल करके शिकायतकर्ता जिले से संबंधित अपनी शिकायत कर सकता है. यह सुविधा हर जिले में चालू है.
ये भी पढ़ेंः MP Politics: कमलनाथ ने किया राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की संबल की अपील