दीपेश शाह/विदिशा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) लगातार ओलावृष्टि प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. वो किसानों से मिलकर खुद ही खराब फसलों का मुआयना भी कर रहे हैं. इसीक्रम में मुख्यमंत्री शनिवार को विदिशा के उनारासी कलां गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से कहा कि 'चिंता मत करना, तुम्हारा मुख्यमंत्री जिंदा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छलक पड़े शिवराज आंसू
ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों को देखकर सीएम के आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि धनिया की फसल चौपट हो गई. अब उसमें कुछ नहीं बचा है. सरसों की फसल भी पूरी बर्बाद हो गई है. चने और गेहूं का भी यही हाल है. मैं जानता हूं कि किसान खेतों में बीज डालता है, लेकिन उसे पानी से नहीं अपने पसीने से सिंचित करता है. आज दुख की घड़ी है. इस घड़ी में मैं आप सभी के साथ खड़ा हूं.


ये भी पढ़ें: शिवराज के गले लग फूट-फूटकर रोई महिला, देखते ही प्रशासन ने मौके पर की बड़ी मदद


किसान को तत्काल दी मदद
राधौगढ़ में जयमंडल सिंह के खेत पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा की 35 बीघा में बोई धनिया की फसल बर्बाद हो गई. मुख्यमंत्री को नुकसान की जानकारी देते हुए बुजुर्ग फफक-फफककर रो पड़ा. किसान के हाल देख मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि तत्काल उसकी 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.


राहत का ऐलान
अधिकारियों से सख्त लहजे में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ पीड़ित किसानों की लिस्ट चस्पा की जाए. किसी भी तरह की लापरवाही माफ नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि 50 फीसदी से ज्यादा नुकसान पर 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत दी जाएगी.  इसके अलावा 25 परसेंट एडवांस क्लेम फसल बीमा का मिलेगा. बाकी का क्लेम सेटल हो जाने के बाद मिलेगा.


ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav को लेकर बड़ा अपडेट, शिवराज के OBC मंत्री ने बताया कब होंगे ELECTION


ऋण वसूली एक साल के लिए टाली
किसानों के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा सीएम ने कहा कि आपको हर संभव मदद दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर को आदेशित किया कि किसानों के ऋण को मध्यम कालीन ऋण में तब्दील कर दिया जाए. साथ ही उनसे होने वाली ऋण वसूली (farmer loan recovery) को एक साल के लि टाल दिया जाए.


WATCH LIVE TV