मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) के गले लग रोने वाली महिला को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान (Chief Minister Voluntary Grant) से बड़ी मदद मिली है.
Trending Photos
नीरज/अशोकनगर: मुंगावली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) के गले लगकर समस्या सुनाने वाली महिला को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान (Chief Minister Voluntary Grant) से 50 रुपए हजार का चेक दिया गया है. शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान अशोकनगर के मुंगावली पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला ने उनके गले लग समस्याएं सुनाई थी.
मूंगावली में मुख्यमंत्री खराब फसलों का मुआयना करने खेतों में पहुंचे थे. इस दौरान महिला राजकुंवर बाई अपने पति मेहरवान सिंह यादव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) से मिली थी. उसने भरी आंखों के साथ खराब हुई फसलों के बारे में उन्हें बताया था.
समस्याएं सुनी और समझाया
मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनी और समझाया कि उसे घबराने की जरूरत नहीं है. उसका भाई उसके साथ है. सीएम ने तत्काल कलेक्टर को उसकी समस्याएं हल करने के निर्देश भी दे दिए.
मुख्यमंत्री के जाने के बाद महिला को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान (Chief Minister Voluntary Grant) से 50 हजार का चेक दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य किसानों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल किया जा रहा है.
WATCH LIVE TV