भोपाल: मुख्यमंत्री के रूप में अपने चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे कर चुके सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) का फिर से एग्रेसिव अंदाज देखने को मिला. प्रदेश में मामा की कोमल छवि वाले सीएम शिवराज इन दिनों बुलडोजर मामा बनकर अपराधियों पर कहर बरपा रहे हैं. यूपी में सीएम योगी की बुलडो़र बाबा की सफलता के बाद एमपी में 2023 से पहले सीएम भी आक्रामक अवतार अपना रहे हैं. अपराध और अपराधियों को लेकर सीएम के इस नए अवतार की हर जगह चर्चा हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएं'
आज शिवराज सरकार के इस कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एमपी में नया नारा सुनने को मिला. हर जगह बुलडोजर मामा जिंदाबाद के नारे लगे. इस बीच मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बहन बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वालों के लिए सामान्य सजा काफी नहीं है. उनकी जमानत होती है, फिर आ गए. लेकिन हम अब ऐसा सबक सिखाएंगे की ऐसे अपराधी कांप जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को परेशान करने वाले, जमीनों पर कब्जा करने वाले, जो मां बहन बेटी की तरफ गलत नजर उठाएंगे, उनको कानून सजा देगा लेकिन बुलडोजर भी चलेगा और उनकी प्रॉपर्टी जमीदोंज कर दी जाएगी. 


रणनीति 2023 की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल में दो साल पूरे कर लिए. इस मौके पर भोपाल में बड़ा कार्य़क्रम आयोजित किया गया. 15 महीने की कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद 23 मार्च, 2020 को शिवराज सिंह ने चौथी बार सत्ता की कमान अपने हाथों में ली. इसके बाद सीएम ने किसानों, आदिवासियों और  महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए. इस कार्यकाल में उनकी काफी योजना महिलाओं पर केंद्रित दिखीं. सीएम की पूरी रणनीति 2023 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बन रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मामा से बदलकर बुलडोजर मामा की छवि जनता के सामने लाई जा रही है और ये पसंद भी की जा रही है. आमजन अपराधियों पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई चाह रहा है. 


 


WATCH LIVE TV