प्रमोद शर्मा/भोपालः आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस मौके पर सीएम शिवराज ने लोगों से अपील की कि वह सब्जी-भाजी लेने साइकिल से जाएं ताकि वाहनों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण प्रदूषित ना हो. साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को 10 फीसदी बिजली खपत कम करने का लक्ष्य दिया है. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने आज पर्यावरण दिवस के मौके पर सपरिवार पौधारोपण किया. इस दौरान पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्थाओं के सदस्य भी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौधारोपण के दौरान सीएम शिवराज, उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिकेय भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हर दिन एक पौधारोण का संकल्प लिया था पर अब हर दिन 3 पौधे लगाऊंगा.' सीएम ने बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम कदम उठाए हैं. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की कि 'जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे मौकों पर पौधारोपण करें और हर व्यक्ति कम से कम इतने पौधे लगाए, जितनी उसे सांसों की जरूरत होती है. मैंने सभी सरकारी दफ्तरों को टारगेट दिया है कि बिजली के उपयोग में 10 फीसदी की कटौती करें'. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रदेश की जनता और किसानों को सस्ती बिजली देने में सरकारी खजाने पर 22800 करोड़ रुपए का भार पड़ता है. यदि सरकारी दफ्तर 10 फीसदी बिजली कटौती करेंगे तो प्रदेश की जनता के कम से कम 4 हजार करोड़ रुपए बचेंगे'. 


CM हाउस में इस बात पर होती है लड़ाई
मुख्यमंत्री ने खुलासा करते हुए बताया कि सीएम हाउस में सबसे ज्यादा लड़ाई बेवजह बिजली उपयोग को लेकर होती है. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार बेफिजूल की बिजली खर्च के खिलाफ है. हम बेवजह बिजली उपयोग नहीं करने देते, इसलिए सीएम हाउस में कई बार इस बात को लेकर झगड़ा हो जाता है.