MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस मतलब कमलनाथ, पंजे के पास नहीं है कोई ऑप्शन
MP News: मध्य प्रदेश में गुरुवार से कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा शुरू हो गई है, जिसे लेकर सियासी गलियारो में चर्चाएं तेज हो गई हैं. BJP ने भी इस यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा है.
भोपाल/आकाश द्विवेदी: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा से पहले सबकी नजरें इस पर हैं कि कौन सी पार्टी किसे CM का चेहरा बनाने वाली है. इस बीच गुरुवार से प्रदेश में शुरू हुई कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा ने पंजे को सवालों के घेरे में ले लिया है. दरअसल, कांग्रेस ने कमलनाथ संदेश यात्रा निकाली है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कांग्रेस का मतलब कमलनाथ है. अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस ने कमलनाथ के नाम पर संदेश यात्रा क्यों निकाली.
कांग्रेस इज इक्यूअल टू कमलनाथ
चर्चाएं हो रही हैं कि मध्य प्रदेश कांग्रेस इज इक्यूअल टू कमलनाथ. MP PCC चीफ होने के साथ-साथ कमलनाथ को ही पार्टी की हर बड़ी जिम्मेदारी की कमान सौंपी जाती है. इसके अलावा हाल ही में Zee News और Matrize के ओपिनियन पोल में सामने आया कि कांग्रेस में जनता ने कमलनाथ के चेहरे पर ही भरोसा ज्यादा जताया, बाकी कांग्रेस नेताओं के मुकाबले.
BJP ने साधा निशाना
कमलनाथ संदेश यात्रा पर BJP ने निशाना साधा है. BJP ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया है. नहीं तो कांग्रेस संदेश यात्रा निकालनी चाहिए थी. कमलनाथ मध्य प्रदेश में झूठनाथ ,कपाटनाथ और देश में दंगानाथ के नाम से जाने जाते हैं. वे क्या यह संदेश देंगे कि अगर कमलनाथ चुनाव जीतने की स्थिति नहीं बनी तो कमलनाथ प्रदेश में दंगे कराएंगे. साल 2018 में उन्होंने जो वादे कर के चुनाव जीते थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया इसलिए मध्य प्रदेश की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली. यह सिर्फ छलावा यात्रा है. जनता शिवराद के साथ है.
कांग्रेस की कमलनाथ संदेश यात्रा
कमलनाथ संदेश यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आने वाली योजनाओं की जानकारी आम जनता तक देंगे . वे नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीने देने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ एवं 200 यूनिट तक हाफ और पुरानी पेंशन योजना सहित तमाम जानकारी देंगे.