क्या राष्ट्रवाद से बनेगी शहर की सरकार ?, उषा ठाकुर के बयान पर पीसी शर्मा का पलटवार
एमपी में अब निकाय चुनाव में भी राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया हुआ है. मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पलटवार किया.
आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के चलते बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है. अब निकाय चुनाव में भी राष्ट्रवाद के मुद्दे की एंट्री भी हो गई है. दरअसल, शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर के एक बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. जिससे प्रदेश में यह मुद्दा गर्माता नजर आ रहा है.
उषा ठाकुर देश भक्ति पर दिया था बयान
दरअसल, इंदौर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस को देशद्रोही करार दिया था. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि देशभक्त और देशद्रोहियों के बीच का चुनाव है. 65 साल जिन्होंने देश को दुर्व्यस्था में डाला जिन्होंने तुष्टिकरण कर देश की सामाजिक समरस्ता को भंग करने का दुष्चक्र चलाया. उषा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसियों ने भारत के कश्मीर को नरकीय जीवन जीने के लिए बाध्य किया. इन सभी समस्याओं का समूह समाधान भारतीय जनता पार्टी ने किया. जबकि उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर कहा जो उन्होंने गलती की उसके लिए उन्हें दंड मिला.''
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ''देश की आजादी में बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया. लेकिन कांग्रेस हमेशा ही देशभक्त रही है और इस बार जनता पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव , विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी.''
पीसी शर्मा ने कहा कि ''अगर बीजेपी की सरकार रही तो पूरी तरीके से डिक्टेटरशिप लागू हो जाएगा. कांग्रेस ने 60 साल में जो काम किया उसी की वजह से आज उषा ठाकुर मंत्री है. पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को लागू किया आज तो डिक्टेटरशिप चल रहा है.''
ये भी पढ़ेंः शिवराज के मंत्री ने बताया टिकट वितरण का फॉर्मूला, कहा-इस हिसाब से ही मिलेगा मौका
WATCH LIVE TV