प्रमोद शर्मा/भोपाल: विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव की मुश्किलें बढ़ती नजर जा रही हैं. बता दें कि शशांक भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दरअसल,उन्होंने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोला था जिसे लेकर लोगों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. बीजेपी की शिकायत के आधार पर विदिशा के कोतवाली थाने में धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बोले जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माधवगंज इलाके में उनका पुतला जलाया. मामले में भाजपा नेताओं ने वीडियो क्लिप के साथ पुलिस से शिकायत कर FIR दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की गई थी.रविवार को माधवगंज इलाके में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विदिशा विधायक शशांक भार्गव का पुतला फूंका था. उन पर 1 दिन पहले एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के नाम के साथ अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप लगाए गए कि उस डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य मातृशक्ति की मौजूदगी में राष्ट्रीय चैनल पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.



कई बार बोल चुके हैं अपशब्द
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने शशांक भार्गव पर आरोप लगाते हुए कहा कि,विधायक बनने के बाद शशांक भार्गव मदहोश गए हैं. इस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने पहली बार नहीं की है. इसके पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. मुकेश टंडन ने कहा कि, वो अपनी पार्टी के खिलाफ भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: MP में चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठी मांग, लोगों ने कहा- पेंशन नहीं तो वोट नहीं


 


गौरतलब है कि इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.