MP में चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठी मांग, लोगों ने कहा- पेंशन नहीं तो वोट नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1763234

MP में चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठी मांग, लोगों ने कहा- पेंशन नहीं तो वोट नहीं

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. अधिकारियों का कहना है कि, जो पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा.

 

MP में चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उठी मांग, लोगों ने कहा- पेंशन नहीं तो वोट नहीं

प्रदीप शर्मा/भिंड: शासकीय कर्मचारियों की नाराजगी एक बार फिर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर भारी पड़ने वाली है. मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकारी कर्मचारियों ने अपनी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जानकारी के अनुसार न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ के बैनर तले सभी सरकारी विभागों के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने पेंशन नहीं तो वोट नहीं की महाशपथ कार्यक्रम का आयोजन भिंड शहर की दयाल वाटिका में किया गया. 

अधिकारियों ने ली शपथ
कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने महाशपथ ली कि, "जात धर्म नहीं देखेंगे जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा उसी को वोट देंगे." कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे. नीलेश शर्मा ने कहा कि, जो पेंशन की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा. नीलेश शर्मा ने आगे कहा कि कर्मचारियों ने तय किया है कि आने वाले चुनाव में जो भी प्रत्याशी वोट मांगने उनके दरवाजे पर आएगा तो दरवाजों पर पंपलेट लगे मिलेंगे कि जो भी पेंशन की बात करेगा उसी को वोट देंगे. 

सम्मान का प्रतीक है पेंशन
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह भदोरिया ने मंच से बोलते हुए कहा कि, कर्मचारियों की पेंशन कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी तो है ही साथ ही सम्मान का प्रतीक भी होती है. कर्मचारियों का आरोप है कि, सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की हर मांग को सुना जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे हैं तो अब कर्मचारी संघ ने तय किया है कि जो भी पार्टी उनकी मांग को सुनेगी उसी को वोट देने के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें: Midnight Action In Indore: आधी रात को इंदौर में बड़ा एक्शन! CM के बैठक के बाद अलर्ट, रातोरात गिरफ्तार हुए 83 लोग

 

ये अधिकारी रहे मौजूद
शपथ समारोह में शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, समेत ज्यादातर विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. कर्मचारी एक बार फिर सरकार पर पेंशन बहाली को लेकर दबाव बनाना चाह रहे जिससे दबाव में आकर सरकार चुनाव से पहले उनकी पेंशन बहाली कर दे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष लहारिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष साधना भदोरिया सहित हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मचारी मौजूद रहे.

Trending news