दमोह में स्वतंत्रता दिवस पर हादसे में डेकोरेटर की मौत, CM मोहन ने शोक व्यक्त कर आर्थिक सहायता की घोषणा की
MP News in Hindi: सीएम मोहन यादव ने दमोह में स्वतंत्रता दिवस के दौरान करंट लगने से डेकोरेटर कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
Damoh News in Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दुखद घटना हो गई. जिले में स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान करंट लगने के कारण एक डेकोरेटर कर्मचारी की मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्विटर पर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिजनों को यह कठिन समय सहन करने की शक्ति देने की बात की. सीएम मोहन ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
स्वतंत्रता दिवस पर कटनी में दुखद घटना, परेड के बाद SAF जवान की हार्ट अटैक से मौत
बारिश ने बरपाया कहर! कटनी में कच्चा मकान गिरने से एक महिला और 7 मवेशियों की मौत
दमोह में डेकोरेशन मजदूर की मौत
आपको बता दें कि दमोह में स्वतंत्रता दिवस का जश्न शाम होते-होते मातम में बदल गया, जब मुख्य समारोह स्थल पर सजावट का काम कर रहे एक कर्मचारी को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. समारोह खत्म होने के बाद फूलों की सजावट का काम कर रहे प्रशांत घोष नाम के 40 वर्षीय व्यक्ति अपना सामान खोल रहा था, तभी पंडाल में करंट आ गया और मजदूर उसकी चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीएम ने की 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
बता दें कि दमोह में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से डेकोरेटर कर्मचारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया और परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही. सीएम मोहन ने X POST कर लिखा, "दमोह में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से डेकोरेटर कर्मचारी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मृतक के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं."