Katni News in Hindi: कटनी में कच्चा मकान गिरने से एक बुजुर्ग महिला और 7 मवेशियों की मौत हो गई. शवों को जेसीबी की मदद से मलबे से निकाला गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम देवरी सलती में रात की तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला लीला बाई और 7 मवेशियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर जेसीबी की मदद से शवों को मलबे से निकाला गया. मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि मवेशियों के शव पशु चिकित्सालय भेजे गए. ढीमरखेड़ा थाना ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.
50 फीट गहरे कुएं में समा गए मंदिर समेत हनुमान जी, रेस्क्यू कर निकाली गई मूर्ति
Viral Video: इन्हें नहीं है जान की परवाह! उफनती नदियों के बीच ऊंचे रेलवे पुल से छलांग लगाते बच्चे
रातभर हुई बारिश के कारण कच्चा मकान गिरा
दरअसल, कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील में रातभर हुई बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. इस हादसे में एक महिला समेत 7 मवेशियों की मौत हो गई. कल रात की तेज बारिश के बाद ग्राम देवरी सलती में एक कच्चा मकान गिर पड़ा, जिसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला और 7 मवेशी मारे गए. शवों को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया है.
7 मवेशी भी मलबे में दब गए
ढीमरखेड़ा थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि रात की बारिश के कारण कच्चा मकान ढह गया, जिससे बुजुर्ग महिला लीला बाई मकान के मलबे में दब गईं और उनकी मृत्यु हो गई. वहीं, 7 मवेशी भी मलबे में दब गए. सुबह से जेसीबी के जरिये महिला और मवेशियों के शव निकाले गए. बता दें कि जब मकान गिरने की आवाज आई तो आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पूरे गांव के सहयोग से बुजुर्ग महिला के शव को बाहर निकाला गया और संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पान उमरिया ले जाया गया. हल्का पटवारी के निरीक्षण के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर गायों को भी बाहर निकाला गया और ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर गांव के बाहर गड्ढा खोदा गया और गायों को वहीं दफना दिया गया. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मवेशियों के शव पशु चिकित्सालय भेजे गए हैं. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
रिपोर्ट: नितिन चावरे (कटनी)