महेंद्र दुबे/दमोह: जिले की पुलिस ने महज 6 घंटे के अंदर चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा किया है और इस खुलासे के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. दरअसल, बीती शाम दमोह के गल्ला मंडी इलाके के एक युवक का आठ लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दोस्त की दुकान पर गया था युवक
बता दें कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बटियागढ़ में रहने वाला एक युवक बैंक से आठ लाख रुपये लेकर गल्ला मंडी स्थित अपने दोस्त की दुकान पर आया था.


एक युवक बैग लेकर चलता बना
दोस्त की दुकान पर पहुंचकर युवक ने बैग को दुकान के काउंटर पर रखा और उससे बात करने लगा. इसी बीच दुकान में मौजूद एक युवक बैग लेकर चलता बना. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सीसीटीवी के आधार पर तलाशी ली तो छह घंटे के अंदर पुलिस को सफलता मिल गई.


चोर फेमस पारदी गिरोह का सदस्य 
बता दें कि पकड़ा गया चोर पड़ोसी जिले सागर का शातिर चोर है और फेमस पारदी गिरोह का सदस्य है. इस चोरी में शामिल दूसरा चोर अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.