Damoh Accident: हाईवे पर पलटा लोहे की रॉड से भरा ट्रक, ड्राइवर की हालत नाजुक, क्लीनर भी घायल
लोहे की सरिया से भरा ट्रक कंट्रोल खोकर पलट गया, इससे ट्रक सवार क्लीनर और चालक को गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर रामभरोसे पाल व क्लीनर को गंभीर हालात में जबेरा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.
महेंद्र दुबे/दमोहः Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लोहे की रॉड से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, इनमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया गया, जिसे जबलपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबेरा पुलिस मामले की जांच करने में लगी है, बताया जा रहा है कि हादसा ओवरलोडिंग की वजह से हुआ है.
ड्राइवर की हालत नाजुक
हादसा दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जिले के जबेरा बायपास से सामने आया. लोहे की सरिया से भरा ट्रक कंट्रोल खोकर पलट गया, इससे ट्रक सवार क्लीनर और चालक को गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर रामभरोसे पाल व क्लीनर को गंभीर हालात में जबेरा में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.
लेकिन ड्राइवर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जबलपुर जिला अस्पतला रेफर किया गया है. वहीं क्लीनर का इलाज जबेरा स्थित अस्पताल में ही जारी है. पहली नजर में ओवरलोडिंग के कारण हादसा होना नजर आया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी है.
यह भी पढ़ेंः- MP में आकाशीय बिजली की चपेट में आए 11 लोगः दो महिलाओं सहित चार की मौत, 7 घायल
यह भी पढ़ेंः-MP Weather: प्रदेश में फिलहाल नहीं थमेगी बारिश, इन जिलों में अधिक वर्षा के आसार
WATCH LIVE TV