chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अनोखा मामला सामने आया है, जहां बेटी ने ब्यॉवफ्रेंड के साथ मिलकर 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. खास बात है कि बेटी ने यह धोखाधड़ी किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने मां-बाप और मामा के साथ की. बैंक से पैसे कटे का मैसेज आने पर पूरा राज खुल गया. घटना शहर के नेवई थाना क्षेत्र की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता ने बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 


क्या है मामला
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी अप्रैल 2022 में पुणे में पढ़ाई करने गई थी. उसके साथ मोहल्ले का रहने वाला शौर्यजीत साहू भी पुणे पढ़ाई करने गया था. जुलाई 2023 में खुशबू ने अपनी को एक दिन फोन कर बताया कि उसने पुणे की पढ़ाई छोड़कर इंदौर में बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लिया है. एडमिशन में प्रोसेस के लिए उसे मां की तीन महीने की सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पापा के रेलवे का आईडी कार्ड चाहिए. इस बीच शौर्य और खुशबू साथ में भिलाई आते जाते रहे.


माता-पिता ने नहीं दिया ध्यान
दोनों में अच्छी दोस्ती होने से माता-पिता ने भी खास ध्यान नहीं दिया. घर आने के दौरान शौर्यजीत ने खुशबू की मां के मोबाइल का पूरा डेटा अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया. साथ ही जो ओटीपी आया उसने फाइनेंस कंपनी को बता दिया. जब मां ने उससे पूछा तो उसने कहा कि कॉलेज के काम से उसने उसका मोबाइल यूज किया है. 


बैंक से लिया लोन
कुछ दिनों तक परिवार को लोन लेने की जानकारी नहीं लगी. लेकिन जब ईएमआई जमा नहीं हुई, तो बैंक और फाइनेंस कंपनियों ने उनके पास मैसेज और फोन करना शुरू कर दिया. इस दौरान मां ने देखा कि उनके सैलरी अकाउंट से लोन की किस्ट कट रही है. जब मां ने बेटी से पूछा तो उसने परिवार को गुमराह करने के लिए कहा कि यह ट्रेडिंग कंपनी का मैसेज है.


छोटे भाई ने दिखाया मैसेज
पत्नी के सैलरी अकाउंट से पैसा कटने के बाद पिता का शक हुआ. इस पर उन्होंने अपने छोटे भाई को मैसेज दिखाया और जानकारी मांगी. भाई ने बताया कि उनके नाम पर लोन लिया गया है, और उसी की किस्त कट रही है. तब उन्हें पता चला कि बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है. 


प्रेमी ने पिता के खाते में ट्रांसफर किए पैसे
धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. नेवई पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो पता चला कि शौर्यजीत साहू ने पहले तो युवती के अपने साथ मिलाया और फिर उसके माता-पिता के नाम पर लोन लिया. उस लोन की राशि को अपने पिता योगेश साहू के खाते में ट्रांसफर किया. उसने अपने पिता के खाते में 41 लाख 98 हजार 827 रुपए ट्रांसफर किए. फिर उन पैसों को निकाल लिया.