देवास के प्राचीन कालका मंदिर में तोड़फोड़, माता की प्रतिमा भी खंडित, केस दर्ज
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से मंगलवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के प्राचीन कालका मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. खबर लगते ही हिंदू समाज के लोग वहां पहुंच गए. पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
MP News: देवास के विकास नगर चौराहा स्थित धार्मिक प्राचीन मंदिर कालका माता मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी, जिसमें माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. इधर तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी विकास नगर क्षेत्र में जो कालिका माता का मंदिर था. उसे किसी असामाजिक तत्व ने तोड़ दिया है. सूचना पर तुरंत यहां पर आया. मंदिर के दर्शन किए. मैंने पाया कि वास्तव में जिस स्वरुप में मंदिर था, उस स्वरुप में वह नहीं है. पुलिस यहां पर मौजूद थी. उन्हें हिदायत दी है कि जल्द से जल्द यह पता करें कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करूंगा और जो भी संबंधित व्यक्ति होगा. इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसा सभी को आश्वासन देता हूं.
कुछ घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार
असामाजिक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के चंद घंटे में पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आरोपी का नाम राधेश्याम रंगलाल बताया जा रहा है, जो ग्राम सजोद जिला शाजापुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि कल रात आरोपी ने जमकर शराब पी रखी थी. शराब के नशे में धुत इस व्यक्ति नें कल देर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के अनुसार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है. जिसके ऊपर पहले से ही कई प्रकरण दर्ज हैं.. पुलिस इसे आगे भी पूछताछ कर रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!