धार के गणपति घाट पर फिर हादसा, ब्रेक फेल होने की वजह से ट्राला घुसा बस में, 7 घायल
राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज हुए यहां हादसे में 7 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
कमल सोलंकी/धार: राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार दोपहर फिर घाट पर दो अलग-अलग हादसे हो गए. पहला हादसा ब्रेक फेल ट्रॉले ने आगे चल रहे है, एक टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही टैंकर आगे चल रहे एक अज्ञात वहान में जा घुसा. वहीं कुछ देर बाद घाट उतर रहा ट्राले के ब्रेक फेल होने से आगे चल रही यात्रियों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस में सवार 7 यात्रियों को चोट लगी. जिन्हें टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया.
जानकारी अनुसार दोपहर 4 बजे इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला एम एच 18 बिजी 8699 के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर आगे चल रहा टैंकर आर जे 09 जीसी 2795 को ब्रेक विल ट्राई ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही टैंकर आगे चल रहे एक अज्ञात वहान में जा घुसा. गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी.
बस को पीछे से मारी टक्कर
वहीं कुछ देर बाद घाट उतर रही इंदौर से खरगोन जा रही गौर ट्रैवलर्स कि बस एमपी 10 P 0975 को पीछे से आ रहा ट्राला क्रमांक आरजे 11 जीबी 2737 के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया. जिससे आगे चल रही बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस में करीब 30 से 32 यात्री सवार थे. जिनमें से हादसे में 7 यात्रियों को चोट लगी. जिन्हें टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सभी घायलों को धामनोद अस्पताल भेजा.
ये लोग हुए घायल
हादसें में बेबी पति अकबर निवासी खरगोन, सुनील गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता कुंदा नगर खरगोन , पुरण यादव पिता सीताराम यादव निवासी अग्रवाल कॉलोनी पीथमपुर, रूकीना खान पति अरुण खान निवासी खरगोन, रामप्यारी नागराज पति प्रेमलाल नागराज निवासी खरगोन को मामूली चोट लगी. वही दिव्यांशी आलीवाल पिता प्रमोद आलीवाल निवासी खरगोन , भूपेंद्र गौड़ पिता दिलीप सिंह गौड़ निवासी गोगावा कसरावद को गंभीर चोट लगी. हादसें के बाद काकड़दा चोकी से आरक्षक बलवीर सिंह यादव ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली.