Pandit Dhirendra Shastri Controversial Statement: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जबलपुर (jabalpur) में कथा के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने शिर्डी के साईं बाबा (shirdi sai baba) को लेकर कहा था कि "शिरडी के साईं बाबा भगवान नहीं थे और उन्हें केवल एक फकीर या संत माना जाना चाहिए. गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता.". जिसको लेकर मुंबई के बांद्रा थाने में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता ने शिकायत दर्ज कराई है और पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
दरअसल BJP विधायक सुशील इंदु तिवारी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 25 से 31 मार्च तक जबलपुर के पनानगर में कराई थी. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री प्रबुद्धजनों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान किसी ने साईं की पूजा को लेकर चर्चा की. जिसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि" हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था. शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है. कोई भी संत चाहे हमारे धर्म का हो, दूसरे पंथ का या फिर तुलसीदास और सूरदास ही क्यों नहीं हों, ये लोग महान संत हो सकते हैं, युग पुरुष हो सकते हैं, लेकिन कोई भी भगवान नहीं हो सकता हैं. साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, भगवान नहीं हो सकते. गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता. आप किसी भी प्रकार का आवरण लगा लो तो वो नहीं होगा. " आगे उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी और जितनी आस्था है, रखनी चाहिए, पर साईं भगवान नहीं हैं, ऐसा हमारे शंकराचार्य कहते हैं.


धार्मिक भावना आहत करने का आरोप
धीरेंद्र शास्त्री के साई बाबा को लेकर दिए गए विवादिय बयान पर शिवसेना कूद पड़ी है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की युवा कोर कमेटी के सदस्य और आदित्य ठाकरे के नजदीकी राहुल कनाल ने मुंबई के बांदा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा गया है कि साईं बाबा लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए. 


ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham: MP के छतरपुर में है चर्चित बागेश्वर धाम! बस, ट्रेन और प्लेन से ऐसे पहुंचे