MP के इस जिले में लगेगी हीरों की बोली, करोड़ों में होगी नीलामी, ये हीरे आकर्षण का केंद्र
Diamond Auction: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर से हीरों की बोली लगने वाली है. क्योंकि पन्ना जिले के हीरे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं.
Diamonds Auction In Panna: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपनी हीरा खदानों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, यहां से हर साल बेशकीमती हीरे निकलते हैं. पन्ना की धरा ने इस बार भी कई कीमती हीरे निकाले हैं, जिनकी बोली की तारीख तय हो गई है. 4 दिसंबर को पन्ना जिले में हीरों की नीलामी की जाएगी. पन्ना जिले के हीरा अधिकारी कार्यालय की तरफ से इसका आदेश जारी हो गया है. बताया जा रहा है कि इस बार पन्ना में 78 हीरों के लिए बोली लगाई जाएगी, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. पन्ना में लगने वाली हीरों की बोली के लिए दूसरे राज्यों से भी व्यापारी आते हैं.
महाराष्ट्र-गुजरात से आएंगे व्यापारी
पन्ना जिले के हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 221.07 कैरेट के 78 नग हीरे चार दिसंबर को लगने वाली बोली में शामिल किए जाएंगे, जिनकी खरीदी के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों के व्यापारी भी पहुंचते हैं, इसके अलावा पन्ना जिले के व्यापारी भी इस नीलामी में शामिल होते हैं. फिलहाल इन 78 हीरों की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रुपए बताई गई है. हालांकि इन हीरों की कीमत इससे ऊपर भी जा सकती है. पन्ना में हीरों की नीलामी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यानि हर दिन दो घंटे तक नीलामी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना!
32.80 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा
पन्ना हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 32.80 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा जमा हुआ है, यह हीरा पन्ना जिले के सरकोहा क्षेत्र की उथली खदान से स्वामीदीन पाल नाम के व्यक्ति को मिला था, जिसने इसे पन्ना जिला हीरा कार्यालय में जमा करवाया है. बताया जा रहा है कि यह हीरा डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास रहता है. हालांकि 4 दिसंबर को जब इसकी बोली लगेगी तो यह और उपर जा सकता है. इसके अलावा 19.22 कैरेट का एक हीरा पन्ना जिले के अहिरगुवा गांव में रहने वाले राजू गौड़ को भी मिला था. इस हीरे की कीमत भी 80 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ के बीच हो सकती है. ऐसे में इन दोनों हीरों पर सबकी नजर रहेगी. क्योंकि इनकी बोली अच्छी खासी लग सकती है.
पन्ना अपनी हीरा खदानों के लिए हैं प्रसिद्ध
मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपनी हीरा खदानों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. इस जिले में हीरे की उथली खदानें हैं, जहां कुछ फीट गड्डा खोदने के बाद ही हीरे निकलते हैं. अब तक यहां से निकले हीरों की वजह से कई गरीब लोगों की किस्मत भी बदल चुकी है. खास बात यह है कि पन्ना जिले की खदानों से निकलने वाले हीरों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है, जिसके चलते इसकी मांग दुनियाभर में होती है. इसलिए हर साल यहां हीरा खदाने लीज पर दी जाती है और फिर उनकी खुदाई करके हीरे निकाले जाते हैं. इस बार भी पन्ना जिले की खदानों से निकले हीरों की बोली 4 दिसंबर को लगने वाली है.
ये भी पढ़ेंः MP के इस मंदिर में डॉक्टर के रूप में विराजे हैं हनुमानजी, बागेश्वर बाबा ने बताया कैसे पड़ा यह नाम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!