Neet UG Exam Result 2024: नीट यूजी परीक्षा को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इसे लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने मामले में निष्पक्ष जांच और रिजल्ट रद्द करने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से की ये मांग
नीट परीक्षा 2024 को लेकर दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि 'NEET (यूजी)-2024 में हुआ घोटाला अत्यंत गंभीर है. यह मध्यप्रदेश में हुये व्यापम घोटाले का ही विकराल राष्ट्रीय स्वरूप है जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA की कार्यप्रणाली पर न सिर्फ संदेह पैदा करता है बल्कि उसे दोषपूर्ण और भ्रष्टाचार से युक्त भी दर्शाता है'. उन्होंने केंद्र सरकार से नीट रिजल्ट रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने एनटीए चेयरमैन और अध्यक्ष को हटाकर फोरेंसिक जांच की भी मांग की है.



दिग्विजय सिंह ने उठाए कई सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'फरवरी 2024 में संसद में  The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Bill 2024 पारित होने और इस संबन्ध में कठोर कानून बनने के बावजूद मेडीकल काॅलेज में प्रवेश के लिये आयोजित NEET जैसी बड़ी परीक्षा में NTA द्वारा राष्ट्रव्यापी घोटाला किया जाना सरकार और परीक्षा एजेंसी की समस्त विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है'. दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए पूछा कि जब 5 मई 2024 को NEET की परीक्षा थी तो 4 मई को ही पटना में इसका पेपर कैसे लीक हो गया तथा 6 मई को पटना में पकड़े गये लोगों पर FIR दर्ज होने के बाद सरकार ने कोई कदम क्यों नही उठाया?


 



यह भी पढ़ें: NEET Exam 2024: SC बोला 30 जून से पहले जारी हो NEET का नया रिजल्ट, MP हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई


 


SC बोला 30 जून से पहले जारी हो NEET का नया रिजल्ट
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने NEET एग्जाम में गड़बड़ियों के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते 30 जून से पहले फिर से रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे और 23 जून को फिर से परीक्षा कराई जाएगी.


रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा