`दूसरे जिन्ना बनने की राह पर दिग्विजय! औरंगजेब, बाबर जैसा रहा कार्यकाल`
दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मेरे 10 साल के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. भाजपा यह जानती है कि बिना पत्थर उछाले कुर्सी नहीं मिलती है.
प्रमोद शर्मा/भोपालः खरगोन दंगे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिग्विजय सिंह इस मुद्दे पर लगातार मुखर हैं और भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. जिस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार किया है. रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह दूसरे जिन्ना बनने की राह पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय का कार्यकाल दंगाइयों का कार्यकाल था.
दिग्विजय सिंह ने किया ये ट्वीट
दिग्विजय सिंह ने खरगोन दंगे पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जिस जिले में दंगा होगा, उसकी पूरी जवाबदेही जिला कलेक्टर व एसपी की होगी, यदि यह संदेश मुख्यमंत्री दे दें तो कभी दंगा नहीं हो सकता. मेरे 10 साल के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. भाजपा यह जानती है कि बिना पत्थर उछाले कुर्सी नहीं मिलती है. इसलिए हथियार के रूप में कभी जज्बात को तो कभी जान को हथियार बनाती है. सांप्रदायिक उन्माद भाजपा का सबसे खतरनाक राजनीतिक हथियार है.'
रामेश्वर शर्मा का पलटवार
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह पर बड़े आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि 'दिग्विजय सिंह दूसरे जिन्ना बनने की राह पर हैं. वह दंगाइयों को खुलकर समर्थन करते हैं और उनके कार्यकाल में गंजबासौदा जला और उनके ही मंत्री की गला काटकर हत्या कर दी गई.'
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मुस्लिमों का बोलबाला था. हिंदुओं को अपनी आवाज उठाने तक का अधिकार नहीं था. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में सिर्फ क्रिया होती थी, प्रतिक्रिया का कोई कारण नहीं था.' भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके और दिग्विजय सिंह के कार्यकाल को औरंगजेब और बाबर का कार्यकाल बता दिया.
हनुमान जयंती के जुलूस में पुलिस की अनुमति के बाद ही बजेंगे गाने! इन शर्तों का करना होगा पालन