शर्तों के मुताबिक जुलूस में शामिल श्रद्धालु अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे. किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः खरगोन में रामनवमी के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा से उपजा तनाव अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि हनुमान जयंती के जुलूस ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि भोपाल में हनुमान जयंती का जुलूस निकाला जाएगा. जिसे लेकर शहर काजी ने चिंता जाहिर की है. ऐसे में जुलूस के दौरान किसी तरह की हिंसा ना भड़कने पाए, इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
अनुमति के बाद ही बजेंगे गाने
बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए भोपाल पुलिस प्रशासन ने कुछ शर्तें लागू की हैं. जिनके तहत जुलूस में जो गाने बजाए जाएंगे, उनकी जानकारी पहले पुलिस को देनी होगी. हनुमान जयंती का जुलूस भोपाल के इतवारा और बुधवारा इलाकों से निकाला जाएगा. ये संकरे इलाके हैं और इन्हीं इलाकों में जुलूस निकाले जाने को लेकर शहर काजी ने चिंता जाहिर की है.
अन्य शर्तों के मुताबिक जुलूस में शामिल श्रद्धालु अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे. किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर आयोजक जिम्मेदार होंगे. बता दें कि हनुमान जयंती का जुलूस भोपाल के काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड भोपाल टॉकीज, झूले लाल मंदिर, सिंधी कालोनी से होकर गुजरेगा.
बता दें कि पुलिस ने जय मां भवानी हिंदू संगठन को जुलूस निकालने की अनुमति दी है. हनुमान जयंती, रमजान और ईस्टर को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जुलूस 16 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे शुरू होगा. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है और भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.