बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के घर चला शिवराज मामा का बुलडोजर, 4 और प्रॉपर्टी भी होगी ध्वस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1153317

बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के घर चला शिवराज मामा का बुलडोजर, 4 और प्रॉपर्टी भी होगी ध्वस्त

बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर शिवराज मामा का बुलडोजर चल गया. बताया जा रहा है कि करीब 7 फुट का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है.

बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के घर चला शिवराज मामा का बुलडोजर, 4 और प्रॉपर्टी भी होगी ध्वस्त

राहुल राठौड़/उज्जैन: बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर शिवराज मामा का बुलडोजर चल गया. बताया जा रहा है कि करीब 7 फुट का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया है. जिले में अब तक प्रशासन ने 29 भूमाफियाओं, 85 गुंडों के 513 अवैध अतिक्रमण तोड़े हैं और इसके बाद भी कार्रवाई लगातार जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेशभर में गुंडों, बदमाशों और अवैध कॉलोनी काटने वालों व खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है.

बजरंग दल नेता को मारी थी गोली 
आज यानि शुक्रवार सुबह जिले की नागदा तहसिल में पाल्या रोड स्त्तिथ आरोपी तरुण शर्मा के 7 फुट के करीब अवैध मकान निर्माण पर कार्रवाई देखने को मिली. आरोपी ने 29 दिसंबर 2021 को राकु चौधरी जो बजरंग दल के नेता थे, उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी थी. आरोपी तरुण जेल मे बंद है. तरुण के साथ अन्य 4 आरोपी और हैं. संभवतः उनके भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है. दरअसल इस मुहिम के तहत जिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से भूमाफियाओं, गुंडों एवं अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्रवाइयों की बात करें तो 1 जनवरी 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक 29 भूमाफियाओं, 85 गुंडों के 516 अवैध अतिक्रमण तोड़े गये हैं. साथ ही इन गुंडों के कब्जे से 83.85 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 623 करोड़ 82 लाख रुपये है, मुक्त करवाई गई है.

कार्रवाई लगातार जारी
एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध थाना चिमनगंज मंडी में दो व्यक्तियों के विरूद्ध, थाना नागझिरी में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना घट्टिया में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना जीवाजीगंज में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना नीलगंगा में चार व्यक्तियों के विरूद्ध, थाना पंवासा में एक व्यक्ति के विरूद्ध प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप हैं. कुछ के खिलाफ भूमि के नाम पर धोखाधड़ी करने, अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में विभिन्न धारा हैं, जिनमें धारा-420, 292, 406, 120बी में भी प्रकरण दर्ज किये गये हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news