रतलाम में डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच विवाद, इलाज छोड़ थाने पहुंचे डॉक्टर
रतलाम में जिला अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टर्स और मरीज के परिजन के बीच जमकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर्स ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद नारेबाजी कर काम बंद कर दिया.
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: रतलाम में जिला अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टर्स और मरीज के परिजन के बीच जमकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर्स ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद नारेबाजी कर काम बंद कर दिया. जिससे मरीजों की परेशानी भी बढ़ गई.
Balrampur News: सीएम बघेल के सपनों को लग रहा पलीता! ऐसा ही रहा तो कैसे हटेगा कुपोषण
थाना पहुंचा विवाद
परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद इतना बड़ा की सभी डॉक्टर थाने पहुंच गए, और मरीजों के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगा दिया. डॉक्टरों ने परिजनों के खिलाफ एफआईआर की मांग तक कर डाली. इसके अलावा डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी मांग की.
एफआईआर दर्ज की गई
रतलाम एसडीएम संजीव पांडे ने बताया कि डॉक्टरों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दो डॉक्टरों का आरोप था कि मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की है. वहीं उनकी ये भी मांग है कि अस्पताल के बाहर पेट्रोलिंग की जाए, इसे हमने गंभीरता से लिया है.
बाद में हंगामा हुआ शांत
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के बाद मरीज के परिजनों पर मामला दर्ज कर लिया. तब जाकर डॉक्टर्स ने हंगामा शांत किया और वापस अपने काम पर लौट गए. डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर काफी नारेबाजी की और पुलिस को सुरक्षा की गुहार लगाई.