Balrampur News: सीएम बघेल के सपनों को लग रहा पलीता! ऐसा ही रहा तो कैसे हटेगा कुपोषण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1478183

Balrampur News: सीएम बघेल के सपनों को लग रहा पलीता! ऐसा ही रहा तो कैसे हटेगा कुपोषण

Balrampur News: बलरामपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में पलीता लग रहा है. यहां आनगबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से संचालन नहीं होने से नौनिहालों को योजना का सही फायदा नहीं मिल पा रहा है.

Balrampur News: सीएम बघेल के सपनों को लग रहा पलीता! ऐसा ही रहा तो कैसे हटेगा कुपोषण

Balrampur News: शैलेंद्र सिंह/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार लगातार आमजन के लिए कई योजनाएं ला रहे हैं. इन योजनाओं का समाज के सभी वर्गों को फायदा भी हो रहा है, लेकिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही के कारण योजनाओं को पलीता लग रहा है. ऐसा की कुछ हो रहा है बलरामपुर में जहां आनगबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से संचालन नहीं हो रहा, जिससे नौनिहालों को सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है.

आनगबाड़ी केंद्रों में लटकते मिले ताले
बलरामपुर विकाशखण्ड के सीतारामपुर पाठ ग्राम पंचायत की जहा पर संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से नहीं खुल रहे हैं. केंद्रों में पदस्थ आनगबाड़ी कार्यकर्ता भी कभी कभार ही आनगबाड़ी केंन्द्र पहुंच रही हैं. जिसके कारण कई केंद्र आंगनबाड़ी सहायिकाओं के भरोसे चल रहा है. केंद्रों का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पाने से नौनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp ने साल 2022 में पेश किए ये 7 शानदार फीचर्स, जानें अब 2023 में क्या नया होगा

नही मिल पा रहा है पौष्टिक आहार
आपको बता दें कि आनगबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के बौद्धिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास के उद्देश्य से नास्ता और पौष्टिक आहार के लिए गरम भोजन देने की व्यवस्था की गई है. लेकिन, सीतारामपुर पाठ गांव में आनगबाड़ी केंद्रों में अक्सर ताले बंद रहते है. जिससे नौनिहालों को रोजाना पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है.

VIDEO: BJP विधायक और पार्षद पर चाकू से हमला, देखें लाइव CCTV फुटेज

कौन कर रहा है लापरवाही
आनगबाड़ी केंद्रों के सुपरविजन की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर की होती है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक आनगबाड़ी केंद्रों का डाटा तैयार किया जाता है. लेकिन, सुपरवाइजर भी अपने काम में हिला हवाली कर रहे हैं जिसके कारण सरकार की मंशा पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: ठंड में इन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अमरूद, स्वाद पड़ सकता है भारी

जांच के बाद कार्रवाई
मामला उजागर होने के बाद विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि आनगबाड़ी की कार्यकर्ता और सुपरवाइजर अपने काम मे लापरवाही बरत रही है. विकासखंड महिला एवम बाल विकास विभाग अधिकारी बलवंती तिर्की ने कहा कि वो जांच के बाद कार्रवाई करेंगी.

Trending news