रायपुर: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करे दिया हैं. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहें. रमन सिंह ने अपना नामांकन विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए दिया है. बड़ी खबर ये है कि डॉक्टर रमन सिंह निर्विरोध चुने जाएंगे. ज़ी एमपी सीजी से बातचीत में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डॉक्टर रमन सिंह को बधाई भी दे दी है. वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा- हम कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार या सोमवार को हो सकता है. मुख्यमंत्री साय दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ आज बैठक करने वाले है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में मंत्रिमंडल तय होते ही 18 दिसंबर को शपथ दिला दी जाएगी. क्योंकि 19 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी चलेगा.


आज प्रोटेम स्पीकर लेंगे शपथ
वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम रविवार को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे. इसके साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर अभिभाषण होगा. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.


आज विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे 
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ जाएंगे. वहां वे केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. जिसमें भाजपा के नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विचार किया जाएगा.  बताया जा रहा कि आज रात तक मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम फैसला हो सकता है. इसके साथ ही राज्यपाल भी इस वक्त दिल्ली में हैं, जहां वे पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व गृहमंत्री से मिलेंगे. हालांकि आज शाम तक वो छत्तीसगढ़ लौट जाएंगे.


बीजेपी ने जीतीं 54 सीटें 
गौरतलब है कि पिछले महीने विधानसभा चुनाव कराए गए थे, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए हैं. इसमें बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है. पार्टी ने 90 में से 54 सीटें जीतकर कांग्रेस को हराया है. कांग्रेस इस बार महज 35 सीटों पर सिमट कर रह गई.